Sukanya Samriddhi Yojana:सुकन्या समृद्धि योजना की योग्यता, ब्याज दर और टैक्स

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana:भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) एक बहुत ही बेहतरीन गवर्नमेंट सेविंग स्कीम है ! यह योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पहल के तहत भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है ! इस योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी 10 साल से छोटी बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं ! इसके अलावा इस योजना के तहत 250 रुपए सालाना से भी अकाउंट खोला जा सकता है ! जो बादमें यह एक बड़ा फंड बन जाता है ! बता दे जब बेटी आयु 21 साल की हो जाती है तब इस निवेश के हिसाब से लाखो रुपये रिटर्न मिल सकता है !

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें (2023)

Sukanya Samriddhi Yojana एक स्मॉल सेविंग स्कीम है ! हर 3 महीने में इस योजना के लिए सरकार ब्याज दर तय करती है. जिसमें जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सुकन्या योजना की ब्याज दर 8% रखी गई है ! मतलब की इस योजना के तहत इस समय आपको 8 फ़ीसदी सालाना ब्याज दिया दिया जायेगा ! जिसमें आपको वार्षिक के आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

Sukanya Samriddhi Yojana में कैसे करें निवेश

अगर आप भी सुकन्या योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश या अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट बैंकों, पोस्ट ऑफिस में मिलती है ! जिसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ! आईए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट !

सुकन्या योजना (SSY) का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बालिका (बेटी ) का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
  • केवाईसी प्रूफ जैसे कि पैन, वोटर आईडी या आधार कार्ड

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) आरबीआई की वेबसाइट, इंडियन पोस्ट की वेबसाइट, बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में बालिका, माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा मुख्य विवरण को दर्ज करना होगा जैसे कि

  • प्राइमरी अकाउंट होल्डरः बालिका (बेटी ) का नाम
  • ज्वाइंट होल्डरः माता-पिता या कानूनी अभिभावक का नाम
  • शुरुआती जमा राशि
  • प्रारंभिक जमा के लिए चेक/डीडी नंबर और तारीख
  • जन्म प्रमाण पत्र जानकारी के साथ बालिका की जन्म तिथि
  • माता-पिता या कानूनी अभिभावक की पहचान जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
  • वर्तमान और स्थायी पता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक के आईडी डॉक्यूमेंट में दिए गए अनुसार )
  • और अन्य केवाईसी प्रूफ की जानकारी जैसे कि पैन, वोटर आईडी कार्ड आदि

Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana का अकाउंट कैसे खोलें?

फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट खोलने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका मौजूद नहीं है ! लेकिन आप बैंक या भारतीय पोस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं ! फिर उस फॉर्म को भरने के बाद ऑफलाइन आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा, जहां पर आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें !

स्टेप-1ः सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा, जहां पर आप अपना सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट खुलवाना करना चाहते हैं !

स्टेप-2: फिर आपको SSY के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, इसी के साथ में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा !

स्टेप-3: आप जितनी भी राशि का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उसका भुगतान आपको नगद, चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकते हैं ! बता दे आप इस अकाउंट में ₹250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं !

स्टेप-4: फिर आपका आवेदन और पेमेंट, बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिये प्रोसेस किया जाएगा

स्टेप-5: आवेदन प्रोसेसिंग के बाद आपका SSY अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा इसके बाद आपको बैंक किया पोस्ट ऑफिस के द्वारा

SSY अकाउंट के लिए कैसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ?

SSY अकाउंट के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में IPPB ऐप (India Post Payments Bank Mobile Banking App) को डाउनलोड करना होगा ! चलिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें !

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में आईपीपीबी ऐप (IPPB Mobile Banking) डाउनलोड करना होगा !

स्टेप 2: इसके बाद आपने बैंक अकाउंट के पैसे अपने आईपीपीबी खाते में ट्रांसफर कर लेवे !

स्टेप 3: फिर अपने आईपीपीबी अकाउंट में लॉगइन कर ले और ‘डीओपी प्रोडक्ट’ अंतर्गत ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ ऑप्शन को चुन ले !

स्टेप 4: इसके बाद अपने SSY का खाता नंबर और कंज्यूमर आईडी की दर्ज कर ले !

स्टेप 5: अब आपको वह राशि सेलेक्ट करना है जिसको आप भुगतान करना चाहते है और किस्त की अवधि को चुन ले !

स्टेप 6: एक बार पेमेंट रूटीन हो जाये उसके बाद IPPB ऐप आपको इसकी सुचना दे देगा !

स्टेप 7: जब भी पैसा आपके IPPB अकाउंट से ट्रांसफर हो जायेगा , जिसकी सूचना आपको दी जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरुरी योग्यता?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट खोलने के लिए आपको यह पात्रता होनी जरूरी है

  • बालिका के माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम आयु वाली बेटी के लिए SSY अकाउंट खोल सकते हैं।
  • बालिका भारतीय की नागरिक होना जरूरी है।
  • एक ही परिवार में दो लड़कियों के लिए अधिकतम केवल दो खाते खोले जा सकते हैं।
  • हालांकि अगर जुड़वां लड़किया है तो इस मामले में तीसरा SSY खाता खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना की कम से कम डिपॉजिट लिमिट (2023)

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में आप हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते है ! आपको खाता खोलने के बाद 15 साल तक कम से कम राशि विवेश करनी होगी ! इसके बाद आपको मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता रहेगा !

Sukanya Samriddhi Yojana कैलकुलेटर

Sukanya Samriddhi Yojana खाते पर मिलने वाले ब्याज को कैलकुलेट (sukanya samriddhi yojana calculator
) करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं !

A = P(1 + r/n)^(n*t)

जहां पर …

P : शुरुआती डिपॉजिट
r : रेट ऑफ इंट्रेस्ट
n : एक साल में ब्याज कितनी बार कंपाउंडिंग होता है
t : कितने साल तक
A : मैच्योरिट पर मिलने वाला पूरा अमाउंट

सुकन्या समृद्धि योजना पर कितना टैक्स देना होगा ?

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत इस योजना में किए गए 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर लाभ मिलता है यानी आपको निवेश करने पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

  • योजना के तहत मिलने वाली ब्याज राशि भी कर मुक्त हो जाती है।
  • मैच्योरिटी अमाउंट या निकासी राशि पर भी कर लाभ दिया जाता है

क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर कर सकते है?

जी हां, आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अकाउंट को अपने पोस्ट ऑफिस से, अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैंः

स्टेप 1: सबसे पहले आप उस डाकघर में जाएं, जहां आपको SSY अकाउंट बना है।

स्टेप 2: अपने ट्रांसफर के कारण अपने पीओ कार्यकारी को बताएं, फिर भरा हुआ अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म जमा करें।

स्टेप 3: आपको ट्रांसफर फॉर्म के साथ में पासबुक और केवाईसी डॉक्युमनेट्स भी जमा करने होंगे ।

स्टेप 4: खाताधारक के किये गए अनुरोध पर पीओ कार्यकारी खाते को बंद कर देगा।

स्टेप 5: उस बैंक शाखा में जाना होगा , जहां पर आप SSY खाते को ट्रांसफर करना चाहते है।

स्टेप 6: अब इसके बाद स्वप्रमाणित केवाईसी डॉक्यूमेंट सहित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।

स्टेप 7: ट्रांसफर रिक्वेस्ट प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको नया पासबुक मिल जाएगा।

SSY अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बालिका को पो ब्रांच में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है इन सभी औपचारिकताओं को अभिभावक के द्वारा पूरा किया जा सकता है ! आपकी जानकारी के लिए बता दे SSY खाते का पूरा बैलेंस ट्रांसफर, फ्री में किया जा सकता है ! इसके अलावा अभिभावक में से किसी एक का एड्रेस प्रूफ देकर भी किया जा सकता है ! हालांकि की भी अन्य परिस्थिति में Sukanya Samriddhi Yojana के खाते में बदलाव करने के लिए
आपको 100 रुपये भुगतान करना होगा !

SSY अकाउंट का समय से पहले ही बंद होना

बालिका की उम्र 18 वर्ष की हो जाने पर शादी के खर्च के लिए बालिका द्वारा ही SSY अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता है। हालाँकि, इसके अलावा भी कुछ विशेष स्तिथियों में अकाउंट को बंद किया जा सकता है और संबंधित राशि को निकाला जा सकता है:

अकाउंट होल्डर की अचानक मृत्यु हो जाये तो क्या करें :

अगर इस योजना (sukanya samriddhi yojana in hindi) में रजिस्टर्ड बालिका की दुर्गा दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट में मौजूद जमा राशि और बैच को निकाल सकते हैं ! नॉमिनी के अकाउंट में यह राशि तुरंत ही जमा कर दी जाएगी इसके अलावा माता-पिता या कानूनी अभिभावक के को अकाउंट होल्डर की मृत्यु से संबंधित डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा जो उससे संबंधित अधिकारियों द्वारा वेरीफाई कराए होने जरुरी है !

अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होना :

अगर केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश है कि निवेश अकाउंट में निवेश करने के योग्य नहीं है, तो इस स्थिति में सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana in hindi) का अकाउंट समय से पहले ही बंद किया जा सकता है ! अगर अकाउंट में निवेश करने की वजह से जमा करता को किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो इस अकाउंट को बंद किया जा सकता है इसके अलावा अकाउंट बंद करने से पहले संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना बहुत जरूरी है ! साथ ही यह ध्यान रखें की मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालातो में विशेष मामलों में ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपके अकाउंट को बंद किया जाएगा !

Sukanya Samriddhi Account खोलने वाले टॉप 10 राज्य

1. उत्तर प्रदेश
2. तमिलनाडु
3. महाराष्ट्र
4. कर्नाटक
5. मध्य प्रदेश
6. राजस्थान
7. बिहार
8. गुजरात
9.आंध्र प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल

 

संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न: क्या मैं अपने SSY अकाउंट में मौजूद शेष राशि पर लोन ले सकता हूं?

उत्तर: जी नहीं ! फिलहाल SSY (sukanya samriddhi yojana in hindi)अकाउंट में शेष राशि पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं है ! इस स्कीम में आप PPF पर लोन के ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं !

प्रश्न: क्या सुकन्या योजना के अकाउंट को बंद किया जा सकता है?

उत्तर: हां ! मेडिकल इमरजेंसी और खाता धारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर ऐसे कुछ मामलों में SSY अकाउंट को समय से ही पहले बंद किया जा सकता है ! हालांकि इस तरह के अकाउंट बंद करने की अनुमति देने के फैसले उसे केस के ऊपर निर्भर करता है !

प्रश्न: अगर मैं और मेरी बेटी किसी बाहर देश में चल जाए, तो क्या मैं से अकाउंट में निवेश करना जारी रख सकता हूं ?

उत्तर: अगर बालिका भारतीय नागरिकता छोड़ देती है, ऐसी स्थिति में आपको SSY खाता बंद करना होगा !

प्रश्न: अगर मैं अपने SSY अकाउंट की न्यूनतम वार्षिक राशि का भुगतान करना भूल जाता हूं, तो कितना जुर्माना लगेगा ?

उत्तर: अगर आपने एक वित्तीय वर्ष के दौरान निम्नतम राशि 250 रुपए जमा नहीं की तो, इस पर ₹50 का जुर्माना देना पड़ेगा !

प्रश्न: क्या मैं सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन के जरिए निवेश कर सकता हूं ? 


उत्तर: फिलहाल आप सुकन्या समृद्धि योजना का ही फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ! हालांकि आवेदन पत्र और निवेश के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस या प्राइवेट बैंकों की ब्रांच में जाकर आपको जमा करना होगा !

प्रश्न: क्या सी अकाउंट के बैच पर कोई टैक्स लगता है ?

उत्तर: नहीं ! SSY पूरी तरह से टैक्स मुक्त निवेश है !