6 लाख से कम कीमत वाली यह कार देती है, 30 की माइलेज

maruti swift

Maruti Swift: अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए मिड सेगमेंट की यह Maruti Swift कार बेस्ट ऑप्शन है ! Maruti Swift इस कार की शुरूआती कींमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है ! इसके अलावा Maruti Swift CNG वेरिएंट 77.5 ps तक का पावर देता है ! चलिए जानते Maruti Swift के और फीचर्स के बारे में !

maruti swift


Maruti Swift में मिलती है हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट


Maruti Swift का CNG वर्जन सड़क पर 30.90 km/kg का माइलेज देता है ! वही Maruti Swift में क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एडवांस और लग्जरी फीचर्स मिलते हैं ! आपकी जानकारी के लिए बता दे क्रूज कंट्रोल में आप एक तय की गई स्पीड पर अपनी कार को आसानी से चला सकते हैं ! इसके अलावा मारुति स्विफ्ट में एक बड़े फैमिली के लिए 268 लीटर का दमदार बूट स्पेस मौजूद है !

Maruti Swift में 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन शामिल

इस हाई स्पीड कार Maruti Swift में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं ! यह कार 5स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलती है ! इसके अलावा मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर का जबरदस्त पेट्रोल इंजन दिया गया है ! Maruti Swift दिखने में बहुत ही क्यूट लुक कर है. जिसमें 90 PS की जानदार पावर मिलती है ! साथ ही इस कर में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं !

maruti swift

113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है

मारुति की यह Maruti Swift कार 113 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है ! साथ ही Maruti Swif में रियर पार्किंग सेंसर और अट्रैक्टिव 10 कलर ऑप्शंस मिलते हैं ! यह कंपनी की 5 सीटर हैचबैक कार है ! इस कर का टॉप मॉडल 9.03 लख रुपए एक्स शोरूम के साथ आता है. साथ ही इस कार में स्टार्ट और स्टॉप बटन दिया गया है ! मारुति की इस Maruti Swift में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और हिल हॉल कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल है !


Maruti Swift चार वेरिएंट में मिलती है

फ़िलहाल Maruti Swift LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ के साथ आती है ! इसके अलावा कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए गए है ! Maruti Swift एलईडी डीआरएल, हेडलाइट्स और उबर खाबड़ रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं ! साथ ही कार में में 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है ! Maruti Swift ऑटो एसी का फीचर भी मिलता है ! इस कार की सीधी टक्कर Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से है !