अनुराग कश्यप ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारें में कह दी ये बड़ी बात…..

virat kohli anushka sharma

Virat Kohli Aushka Sharma:मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म हड्डी रिलीज होने वाली है जिसका प्रमोशन वह धूम धड़ाके से कर रहे है । जिसके लिए अनुराग कश्यप (anurag kashyap) एक केबाद एक जमकर इंटरव्यूज दे रहे हैं। इसी में से एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बताया कि फिल्म जगत के अलावा क्रिकेट इंडस्ट्री को भी लोगो के द्वारा आसानीसे टारगेट किया जाता है । अनुराग कश्यप ने अनुष्का शर्मा एवं विराट कोहली (virat kohli anushka sharma) को लेकर भी चर्चा की । इतना ही नहीं अनुराग ने यह भी कहा कि जब भी विराट की परफॉर्मेंस ख़राब होती है तो फैन्स अनुष्का (anushka sharma) को बिच में घसीटने में कोई कसर नहीं छोड़ते है । अनुराग ने इसके पीछे का कारण भी बताया है आइये जानते है !

virat kohli anushka sharma


अनुष्का और विराट पर क्या बोले अनुराग ?

अनुराग (anurag kashyap) ने कहा, फैन्स के द्वारा ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्रिकेटर्स को भी टारगेट किया जाता है। क्रिकेटर्स को काफी लताड़ा जाता है। अगर यदि विराट कोहली (virat kohli) कभी सेंचुरी नहीं बना पाते है तो लोग उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते है ! इतना ही नहीं लोग अनुष्का (anushka sharma) को बिच में घसीटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते है ! अनुराग ने आगे कहा की जिस चीज को अधिक सेलिब्रेट किया जाता है उसे सबसे अधिक खराब भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में हर कोई अपनी राय जरूर देते हैं क्योंकि हर किसी को ऐसा लगता है कि वे सब चीजों में एक्सपर्ट हैं।

जो ऊंचा उड़ते हैं न उन्हें हम नीचे ले आते हैं

अनुराग (anurag kashyap) ने आगे कहा सबको लगता है कि, वह जानते हैं कि किसे कैप्टन बनाना चाहिए और किसे नहीं , किसे फिल्म स्टार होना चाहिए और किसे पीएम होना चाहिए। आगे अनुराग ने कहा कि जो ऊंचा उड़ते हैं न उन्हें हम नीचे ले आते हैं, उन्हें नहीं जो दिखते ही नहीं हैं। तो इसमे एकता की कोई बात नहीं है। बॉलीवुड में भी सबका अपना अपना पक्ष होता है। मगर इसके बावजूद सब साथ में बैठकर बात करते रहते हैं।