Xiaomi ने लॉन्च किया Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफ़ोन किंमत 1 लाख रुपये, क्या आप इसे खरीदना पसंद करेंगे?

xiaomi 14 ultra

1 लाख रुपये की कीमत वाली Xiaomi फोन मार्केट में आ गई है। अब तक, Apple और Samsung ही इस बजट को टच करके सफल रहे हैं, लेकिन शाओमी ने भी इस सेग्मेंट में प्रवेश किया है। Xiaomi 14 Ultra, जिसका मूल्य 99,999 रुपये है, भारत में लॉन्च किया गया है। क्या लोग इस महंगे शाओमी स्मार्टफोन को खरीदेंगे? हम इस लेख में शाओमी 14 अल्ट्रा की सभी जानकारी देने वाले हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Xiaomi 14 Ultra Price

शाओमी 14 अल्ट्रा का रेट

शाओमी 14 अल्ट्रा को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जो 16GB RAM और 512GB स्टोर के साथ आता है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एकमात्र संस्करण में पेश किया है। 7 मार्च से यह फोन रिर्जवेशन करने के लिए उपलब्ध हुआ है, साथ ही 12 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू होगी। इस एक लाख रुपये वाले शाओमी फोन को व्हाइट और ब्लैक कलर दो विकल्पों में खरीद सकते हैं।

शाओमी 14 अल्ट्रा की डील

शाओमी इस मोबाइल खरीदने पर तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन देता है। ICICI Bank कार्ड का उपयोग करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, कंपनी एक्सचेंज बोनस के तहत अतिरिक्त 5,000 रुपये का कैशबैक भी देती है। साथ ही, गैर-वारंटी फोन पर एक बार की मुफ्त स्क्रीन रिपेयर सेवा भी ब्रांड को दी जाएगी।

Xiaomi 14 Ultra Images

xiaomi 14 ultra

Xiaomi 14 Ultra Specifications

बता दें, Xiaomi 14 Ultra 4नैनोमीटर फेब्रिक्शन और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में एक प्राइम कोर (3.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड), पांच परफॉर्मेंस कोर (3.2 गीगाहर्ट्ज़ तक की स्पीड) और दो एफिशिएंसी कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज़ तक की स्पीड) हैं।

स्क्रीन

इस स्मार्टफ़ोन में 6.73 इंच डब्ल्यूक्वॉडएचडी+ 1440 × 3200 पिक्सल डिस्प्ले रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। बता दें, इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मौजूद है। साथ ही शाओमी शिल्ड ग्लास प्रोटेक्शन, डॉल्बी विजन, 3000निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ 1920 डिमिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

फ्रंट कैमरा

Xiaomi 14 Ultra में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी खींचने, रील्स बनाने और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयोगी है। बता दें, ये 1/3.14 इंच का सेंसर एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। साथ ही इसमें 90 डिग्री का देखने का क्षेत्र और 0.8x और 1x फ्रेमिंग कैमरा हैं। इस कैमरे से Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

बैक कैमरा

यह शाओमी फोन पर फोटोग्राफी करने के लिए अच्छा है। इसके बैक पैनल पर चार 50 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षमता प्रदान की है। यहां f/1.63-f/4.0 variable aperture वाला मुख्य सेंसर, 10 cm macro टेलीफोटो लेस, 30 cm macro कैपेबिलिटी वाला पेरिस्कोप लेंस और 12 mm ultra-wide angle lens हैं। Supermoon, 120x digital zoom और 4K at 60 fps जैसे फीचर्स यह कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

शाओमी 14 अल्ट्रा में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी हैं, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। यह वायरलेस वापस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कम्पनी का दावा है कि शाओमी 14 अल्ट्रा सिर्फ 33 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है।