बिक गया Sushant Singh Rajput का सुसाइड वाला घर ! इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खरीद लिया

sushant singh rajput adah sharma

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma)फिर से चर्चा में है ! अदा शर्मा (Adah Sharma) को इंडस्ट्री में एक लंबा अरसा हो चुका है लेकिन अदा शर्मा (Adah Sharma) को सबसे ज्यादा फेम उनकी रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) से है ! रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अदा शर्मा (Adah Sharma) ने उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का बांद्रा स्थित लग्जुरियस घर खरीद लिया है। घर खरीदने की खबरों के बीच 26 अगस्त 2023 को अदा शर्मा मोंट ब्लैक अपार्टमेंट में वही फ्लैट देखने गई जहां सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने से पहले रहा करते थे। बता दे इसी घर में सुशांत मृत पाए गए थे ! इस घर में रहने को कोई तैयार नही था लेकिन अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इसे अब खरीद लिया है

adah sharma

इस घर में किराए पर रहते थे सुशांत

मिली जानकारी के मुताबिक इस घर को सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने यह घर ख़रीदा नहीं था बल्कि वो इस घर में रेंट पर रहते थे जिसका नाम फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट है ! बता दे 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput death date) इसी अपार्टमेंट के अपने बेडरूम में मृत पाए गए थे ! इस घर के लिए हर महीने साढ़े 4 लाख रूपए किराया सुशांत दिया करते थे ! शुरुआत में कहा गया था कि सुशांत ने सुसाइड (sushant singh rajput death reason) की है लेकिन फिर इस मामले में अलग-अलग स्टोरी सामने आई थी

sushant singh rajput

पहले कहा जा रहा था की सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) मौत के बाद के इस फ्लैट को खरीदने से बच रहे थे लेकिन बाद में कहा गया था कि इसकी कीमत बढ़ गई थी और काफी लोग इसे लेने में दिलचस्पी दिखा रहे थे लेकिन फाइनली अदा ने इसे खरीद लिया है.हालांकि इस पर अदा की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है |

इन फिल्मों में दिखीं है अदा

अदा शर्मा (adah sharma movies) ने अपना डेब्यू साल 2008 में 1920 से शुरू किया थाइसके अलावा अदा ने हंसी तो फंसी , कमांडो 2 , कमांडो 3 , जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन कुछ समय पहले रिलीज द केरल स्टोरी से उन्हें लोकप्रियता मिली है !