शादी – कार्यक्रम में तैयार होकर जाना किसे नहीं पसंद! यही तो मौके होते हैं सज धज कर सबसे तारीफें लूटने के। कई बार सिर्फ किसी शादी विशेष के लिए ही हम भारी भरकम शॉपिंग कर लेते हैं। डिज़ाइनर कपड़ों से लेकर सुंदर मैचिंग ज्वेलरी तक के लिए बड़ी कीमत देनी पड़ती है। कपड़ों के साथ परफेक्ट ज्वेलरी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। ये सारी महंगी सुंदर चीजें एक बार उपयोग करके फिर रख देते हैं किसी खास अवसर के लिए।
पार्टी में जा रहे हैं, अच्छे कपड़े पहनकर तैयार हो गए और अब बारी आई ज्वेलरी की, लेकिन ये क्या? आपके पसंदीदा झुमके तो रंग छोड़ रहे हैं। पहनने लायक ही नहीं बचे हैं। कितना मायूस होता है मन अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को ऐसे खराब होता देखकर!
आज हम आपको बताएंगे, एक ऐसी तकनीक जिससे आप आपकी महंगी और पसंद की ज्वेलरी को खराब होने से बचा सकते हैं।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleक्या है एंटी टॉर्निश पेपर:
साधारण दिखने वाला यह पेपर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं , जिसके जरिये आप अपनी ज्वेलरी या ग्लास आइटम्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यह कॉपर बेस्ड पॉलिमर्स से बना होता है। यह पेपर आपको मार्केट में या ऑनलाइन आसानी से मिल जाता हैं ।
कैसे करता है यह पेपर आपकी ज्वेलरी की सुरक्षा:
आपकी ज्वेलरी में पाई जाने वाली धातु, हवा की सल्फाइड और प्रदूषकों से क्रिया करती है, जिससे उसका रंग बदल जाता है। यह पेपर इन प्रदूषकों को आपके सामान से दूर रखता है और उनकी चमक को बरकरार रखता है। इसमें पाया जाने वाला कॉपर बेस्ड पॉलिमर वातावरण में पाई जाने वाली सल्फाइड और अन्य टार्निशिंग गैसेस से क्रिया करके उन्हें उदासीन कर देता है और आपकी ज्वेलरी को खराब होने से बचाता है।
किस प्रकार की ज्वेलरी के लिए हैं उपयोगी:
एंटी टॉर्निश पेपर की मदद से आप ना केवल आर्टिफिशियल, बल्कि सोने, चांदी, तांबे, कांसे, निकल और टीन के सामान को खराब होने से बचा सकते हैं। स्टोन्स और मोती वाली ज्वेलरी को भी इस पेपर की सहायता से धूमिल होने से बचा सकते हैं।
कैसे करें एंटी टॉर्निश पेपर का उपयोग?:
आपको चाहिए कि जिस तरह आप अपनी ज्वेलरी को एक बॉक्स में रखते हो, वैसे ही एक साफ़ बॉक्स में रख दे और बन्द करते समय इस एंटी टॉर्निश पेपर का एक छोटा टुकड़ा डाल दें और बॉक्स को अच्छे से बंद कर दें। इससे आपकी ज्वेलरी खराब होने से बची रहेगी।
ध्यान रखने वाली बातें:
- अक्सर हम अपनी ज्वेलरी को एक ही बॉक्स में रखते हैं, लेकिन ऐसा करने से उनका रंग बदलना लाज़मी है। आप अपनी ज्वेलरी को छोटे-छोटे बॉक्स में अलग -अलग रखें और साथ में एक छोटा टुकड़ा एंटी टॉर्निश पेपर का डाल दें।
- बॉक्स सही तरीके से बंद हो, यह देखना भी बहुत आवश्यक है। बॉक्स में हवा ना जा पाए, इस बात का ध्यान रखें।
यह पेपर आपकी ज्वेलरी की रक्षा तो करता है, लेकिन केवल 6 महीने तक। इसके बाद आपको पेपर का पुराना टुकड़ा बदलकर नया टुकड़ा रख देना है। - समय समय पर अपनी ज्वेलरी को चेक करते रहे, ताकि खराब होने की जानकारी मिल जाए।
- जब भी तैयार हो तब ज्वेलरी को सबसे आखरी में पहनें। कॉस्मेटिक्स और परफ्यूम पहले लगाए।