Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में स्त्री-पुरुष संबंधों के बारे में कई बातों का उल्लेख किया है। अगर उनकी नीतियों का पालन किया जाए तो जीवन में कोई भी इंसान हार नहीं सकता । पति पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. लेकिन पत्नी जिंदगी पर अपने पति से ही 5 बातों के छिपा कर रखती है. इस 5 सीक्रेट के बारे में नीति शास्त्र में aacharya chanakya ने बताया है. नीति शास्त्र में बताया गया है इन बातों को छिपाने के चलते ही पति पत्नी का रिश्ता बना रहता है.
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleयह भी देखें : अब यूपी-उत्तराखंड में हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन के बारे में कई बातें बताई हैं। उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रभावी हैं जितनी पहले थीं। चाणक्य नीति में मानव जीवन, सफलता, शत्रु, पुरुषों और महिलाओं के बीच संबंधों के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि चाणक्य नीति को अगर अमल में लाया जाए तो उस व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता और न ही कोई अपने बालों को गंजा भी कर सकता है। aacharya Chanakya के अनुसार कुछ ऐसी बातें हैं जो पत्नियां कभी भी अपने पति को कभी भी नहीं बताती है चाहे कुछ भी हो जाये ।
बीमारी बारें में
एक पत्नी कभी पति से अपनी गंभीर बीमारी को शेयर नहीं करती है थोड़ा बीमार होने पर पुरुष पूरे घर को संभाल लेते हैं, लेकिन महिलाएं नहीं। वह जल्द ही अपने पति को अपनी बीमारी के बारे में नहीं बताती। उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके पति परेशान हो सकते हैं। हर हालात में पत्नी हमेशा परिवार के लिए एक चट्टान की तरह खड़ी रहती है, लेकिन अपने दुख दर्द को खासतौर पर पति से छिपा कर रखती है
यह भी देखें: इस वेब सीरीज को देख शर्म से हो जायेंगे पानी- पानी ! बोल्डनेस की सारी हदें पास पार
पूर्व प्रेमी के बारे में
ज़्यादातर महिलाएं अपने पतियों को अपने पूर्व प्रेमी या पिछले रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताती हैं। वो अपना रिश्ता बचाये रखने के लिए ऐसा करती हैं। अगर उनके पतियों को ये बात पता चल जाए कि उनसे पहले उनकी पत्नी की ज़िंदगी मेंकोई था तो वे ये बात बर्दास्त नहीं कर पाते हैं महिलाओं के जीवन में शादी से पहले एक पुरुष होता है या वे किसी से प्यार करती हैं। अगर किसी कारण से वह उससे शादी नहीं कर पाती है, तो वह अपने पूर्व प्रेमी को अपने वर्तमान पति से छुपाती है और उसे नहीं बताती है।
यह भी देखे : गैस छोड़ना (Farting) पूरे शरीर के लिए जरूरी है! जानें 7 इसके जबरदस्त फायदे
संतुष्ट ना होने पर भी संतुष्टी जताना
एक अच्छी पत्नी हमेशा संतुष्ट दिखती है. चाहे वो संतुष्ट हो या नहीं. दरअसल संतुष्ट दिखने का ये भ्रम पत्नी इस लिए पैदा करती है ताकि पति खुश रहे और परिवार में भी खुशी बनी रहे. इसके अलावा ज़्यादातर घरों में फैसलों सिर्फ पति लेता है और पत्नी ना सहमत होते हुए भी उसके फैसलों में चुपचाप हामी भर लेती हैं। ये बात कभी भी पत्नी अपने पति को नहीं बताती, ऐसा इसलिए ताकि घर में किसी तरह का कलेश न हो
यह भी देखें: Gmail यूजर्स हो जाएं सावधान, अगले महीने डिलीट हो सकता है आपका अकाउंट
भेद को छिपाना
अक्सर परिवार में ऐसी कई तरह की बातें होती रहती हैं जिनमें से कुछ गंभीर तो कुछ हल्की बातें होती हैं। जब पति पत्नी से किसी बात को अन्य व्यक्तियों के सामने बताने से मना करते हैं तो पत्नियां ऐसे भेद अपने नजदीकी लोगों के बीच शेयर कर देती हैं। लेकिन जब पति इस बारे में पूछते हैं कि अमुक बातों का किसी से कही तो नहीं तो इसके जवाब में पत्नियां मना कर देती हैं
यह भी देखें: अब फ़ास्ट चार्ज होगा स्मार्टफोन अपनाये ये ट्रिक्स
रोमांस के बारें में
वैसे तो महिलाएं काफी रोमांटिक होती हैं, लेकिन वह अक्सर अपने रोमांस को पति से छुपाती हैं। वह अपने पति को यह नहीं बताती कि वह कैसे रोमांस करना चाहती है या उसकी इच्छाएं क्या हैं ऐसा वो कभी भी नहीं करती हैं
बचत के बारे में
जिस घर में पत्नियां भी रहती हैं। संकट के समय के लिए कुछ पैसा बचाना चाहिए। वह इन पैसों के बारे में अपने पति को नहीं बताती है। हालाँकि, वह मुसीबत के समय उसकी देखभाल करके अपने पति की मदद भी करती है। पत्नी गृह लक्ष्मी होती है और ऐसे में बचत करना उनकी खासियत होती है. जब भी परिवार को बुरा समय आता है तो पत्नी की सेविंग ही काम आती है. ऐसे में पत्नी कभी भी अपनी बचत के बारें में पति को नहीं बताती है.
यह भी देखे : Chanakya Niti के अनुसार ऐसे गुण वाले मर्दों के पास खुद दौड़ी चली आती है महिलाएं