Crassula Plant
हर चीज ऊर्जा से जुड़ी होती है और हमारे आस-पास की ऊर्जा का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि और शांति कायम रहती है. वास्तु शास्त्र में हर एक पौधे का अपना महत्व होता है. कुछ पौधे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं तो कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें लगाने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. ज्यादातर लोग धन के लिए मनी प्लांट लगाने के बारे में ही जानते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र में धन प्राप्ति के लिए एक अन्य पौधे के बारे में बताया गया है. इसे क्रासुला का पौधा (Crassula Plant) कहते हैं.
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleक्या हैं क्रासुला (crassula) पौधा
इस पौधे को क्रासुला ओवाटा (Crassula Ovata) नाम से भी जाना जाता है इसके आलावा इस पौधे को Jade Tree , Friendship Tree , Lucky Tree , Money Tree भी कहा जाता है। वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को धन प्राप्ति का पौधा भी कहा जाता है! क्रासुला के इस पौधे को सही दिशा में लगाना जरुरी है अगर क्रासुला को गलत दिशा में लगते है तो इससे धन की हानि भी हो सकती है।
क्रासुला (Crassula) की विशेषताएं
इस क्रासुला (crassula plant) की पत्तिया काफी मोटी होती है साथ ही बहुत मुलायम होती है . ये पौधा बहुत तेजी से फैलता है. इसकी पत्तियां हल्की हल्की, हरी और पिली होती है . इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती है. ये छांव में भी बढ़ता जाता है. बसंत-ऋतु में इसमें तारे जैसे छोटे सफेद या गुलाबी फूल खिलते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं.
यह भी देखें: लूट लो ! आधे से भी कम कींमत में मिल रहे है ये 5 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट
क्रासुला (crassula plant) का पौधा दिखने में काफी भी सुंदर नज़र आता है! इसकी पत्तियां बहुत मजबूत और लचीली होती हैं. इसलिए crassula की इन पत्तियों को छूने से यह पत्तियां न ही टूटती है और न ही मुड़ती है साथ ही crassula ovata की देखभाल करने की ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती है जिस वजह से इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है !
घर में ऐसे लगा लें क्रासुला ओवाटा (crassula ovata) का पौधा
- वास्तु शास्त्र के अनुसार crassula ovata को धन का पौधा भी कहा जाता है. इसे घर में लगाने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, आय के नए स्रोत खुलते हैं. crassula plant को शास्त्रों के अनुसार मनी प्लांट से ज्यादा शुभ माना जाता है !
- क्रासुला (crassula plant) के इस पौधे को हमेशा घर के प्रवेश द्वार के दाहिने और रखना चाहिए . इस crassula plant को प्रवेश द्वार के दाहिने ओर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिससे धन लाभ होता है ! साथ ही, पदोन्नति और बिजनेस में भी लाभ मिलता हैं !
- ऑफिस में प्रमोशन और तनाव से मुक्त रहने के लिए इसे हमेश दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करे ! इससे व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार crassula plant को दुकान के कॅश काउंटर पर रखना चाहिए जिससे धन लाभ में मिलता है .
- अगर आपके परिवार में कोई सदस्य बीमारी से परेशानी है तो इस crassula plant को पूर्व दिशा में रखे .
- ध्यान रहे आप जिस जगह पर सोते है जैसे की बैडरूम आदि में crassula plant बिलकुल भी न रखे। इससे घर का माहौल खराब होता है.
- अगर आप crassula plant के इस पौधे को घर के दक्षिण दिशा में लगाते तो आपको धन की हानि भी हो सकती है