electricity bill saving tips:दिनों दिन बिजली यूनिट के रेट बढ़ रहे है जिस वजह से बिजली का बिल बढ़कर आता है जिसके कारण पूरा बजट बिगड़ जाता है ! आप भी इस चिंता से परेशान है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है ! आज हम कुछ ऐसे टिप्स (Electricity Bill Saving Tips) के बारे में बताएँगे जो आपके बिजली बिल को आसानीसे कम कर सकते साथ ही आपको कुछ आदतों में बदलाव करने होंगे ! आइये जानते है bijali ka bill से बचने के कुछ आसान टिप्स !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleकैसे कम करें बिजली का बिल (Electricity Saving Tips in Hindi)
जितनी ज्यादा बिजली की खपत होगी उतना ही इलेक्ट्रिसिटी मीटर में यूनिट बढ़ता जाता है ! और यूनिट खपत के अनुसार हर महीने उपभोक्ता को बिजली का बिल मिल जाता है ! जिसका हमें भुगतान करना पड़ता है ! लेकेन कई कई बार हमारी लापरवाही के कारण बिजली की खपत बढ़ जाती है ! निचे बिजली का बिल काम करने के कुछ टिप्स दिए गए है !
1. इस्तेमाल होने के बाद Switch Off रखे
अक्सर ऐसा देखा गया है कि हम अपने घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण को इस्तेमाल करने के बाद Switch Off करना भूल जाते है। लेकिन उपकरण बंद होने के बावजूद भी कुछ बिजली की खपत (Electricity Bill Saving Tips) होती रहती है जैसे की हम TV देखने के बाद उसे रिमोट से बंद कर देते है लेकिन उसका स्विच ऑफ नहीं करते है जिस वजह से इसके बैकग्राउंड में बिजली की खपत होती रहती है और यह कुछ इलेक्ट्रिसिटी लेते रहता है ! सेम ऐसा ही बिजली के कई उपकरणों के साथ होता है ! इसीलिए किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण को यूज़ करने के बाद उसे स्विच ऑफ करें !
यह भी देखें: रिमोट कंट्रोल वाले ये दमदार सीलिंग फैन, कम बिजली खपत में देते है भरपूर हवा
2. BEE रेटिंग वेक डिवाइस का करें उपयोग
आपको बिजली बिल से बचने के लिए बीईई डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए । ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा बीईई स्टार रेटिंग वाले डिवाइसों को एनर्जी एफिशिएंसी मापने और सर्टिफाइड करने के लिए यूज़ किया जाता है जिसमे 5 स्टार रेटिंग वाले सबसे अच्छा डिवाइस होते है जबकि, 1 स्टार रेटिंग वाले डिवाइस 30 प्रतिशत बिजली खपत (Electricity Bill Reduce) को बचाते है
3. हो सकें तो LED लाइटों का करें इस्तेमाल
बिजली खपत काम करने के लिए आपको अपने घर में LED का इस्तेमाल करना चाहिए ! पुराने बल्ब के जगह पर LED का उसे करें ! ऐसा करने से काफी हद तक बिजली की खपत को कम किया जा सकता है !
4. Energy सेविंग BLDC फैन्स का इस्तेमाल करें
आप बिजली की बचत करने के लिए बीएलडीसी पंखे का इस्तेमाल करके भी आप बिजली खपत को बचा सकते है । वर्तमान में दिनों दिन BLDC पंखों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ! BLDC पंखे डायरेक्ट करंट इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते है । अन्य पंखे की तुलना में BLDC पंखे के जरिए आप लगभग 60 प्रतिशत तक की बिजली को बचा सकते है !
यह भी देखें: Tata Punch VS Nissan Magnite: कौनसी SUV है दमदार? देखें कंपैरिजन
5. सही तरीके से चलाये AC
देखा गया है कि जिन घरो में AC का इस्तेमाल किया जाता है आमतौर पर बिजली का बिल (Electricity Bill Saving Tips) भी ज्यादा आता है ! लेकिन आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कुछ हद तक बिजली की खपत को कम किया जा सकता है ! अगर आपको AC चलाना है तो आपको 24 डिग्री से 26 डिग्री के तापमान पर चलाना चाहिए !
6. इन उपकरणों का इस्तेमाल बेवजह न करे
कई बार हम लोग देखते है कि कई लोग घर के टीवी, पंखों या अन्य को बिना किसी जरुरत के चलाकर छोड़ देते है ! अगर आपकी भी ऐसी ही आदते है तो इसे तुरंत बदल दें। लाइट, पंखो को बिना किसी वजह के चालू न रखे ! जब भी आप TV देखते है तो TV रिमोट से नहीं बल्कि सीधा पावर पॉइंट से बंद करें करें !
इन आसान टिप की मदत से आप बिजली के बिल को काम कर सकते है