Hero Electric Optima CX:भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिनों दिन डिमांड बढ़ती ही जा रही है ! इसी सेगमेंट में Hero Optima CX ये धांसू स्कूटर है ! Hero Optima CX में 42 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है ! इसके अलावा इस स्कूटर में 550 W की की दमदार पावर भी मिलती है ! आप भी 70 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Hero Electric Optima CX एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleHero Electric Optima cx में मिलते है दो वेरिएंट
hero electric optima cx dual battery इसका सिंगल बैटरी वाला वेरिएंट 82 Km की रेंज देता है जबकि दो बैटरी वाले वेरिएंट में 122 km रेंज मिलती है ! इस आरामदायक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं । बाजार में स्कूटर के City Speed (HX) और Comfort Speed (LX) दो वेरिएंट उपलब्ध है !
Hero Electric Optima CX स्कूटर में ड्रम ब्रेक की सुविधा
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Hero Electric Optima CX में सेफ्टी के लिए स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मौजूद है। यह धाकड़ स्कूटर कंपनी का हाई परफॉमेंस स्कूटर में से एक है। जिसकी शुरुआती कीमत 67,329 हजार रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है ।
Hero Electric Optima CX केवल 5 घंटे में फुल चार्ज होता है
Hero Electric Optima CX स्कूटर महज 5 घंटे में ही फूल चार्ज हो जाता है ! इतना ही नहीं स्कूटर में फास्ट चार्जर से चार्ज करने का भी ऑप्शन मिलता है। यह स्कूटर में बाजार में आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ आता है । इसके अलावा स्कूटर का कुल वजन 72.5 kg का है, जिससे की इसे सड़क पर इसे आसानीसे कंट्रोल किया जा सकता है।
स्कूटर कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है
Hero Electric Optima CX डैशिंग स्कूटर 550 W की जबरदस्त पावर मिलती है। जिसमे 1,200 W की अधिकतम पावर जेनरेट होती है। इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। जिससे अचानक से ब्रेक लगाने पर या टायर के फिसलने पर दोनों पहियों को कंट्रोल करता है जिससे सड़क हादसों से बचा जा सकता है !
Hero Electric Optima CX की कींमत और ग्राउंड क्लीयरेंस
इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम (hero electric optima cx price) में मिलता है । इसके अलावा इस स्कूटर में 140 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है, जिसकी वजह से स्कूटर को कम जगह में मोड़ने में दिक्कत नहीं आती है ! इस स्कूटर में ओडोमीटर और डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। बाजारों में इस स्कूटर की टक्कर TVS X EV, LMLऔर Suzuki Burgman Electric जैसी Electric स्कूटर से है ।