Gold In Ears Benefits: सभी लोग जानते है कि कान में सोना पहनने के फायदे हमारी भारतीय संस्कृति में आभूषण पहनने की परंपरा पहले से ही है ! वहीं सोना पहनने का चलन आज के युग में भी चल रहा है ! मान्यताओं के अनुसार सोना पहनना न सिर्फ धार्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से लाभकारी होता है, बल्कि इसके ज्योतिषीय लाभ भी हैं। चलिए जानते है ज्योतिष एक्सपर्ट Kaanon Mein Sona Pahan ne Ke fayde के बारे में क्या कहते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleऐसा कहा जाता हैए कि कान में सोना पहन शुभ होता है ! ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, kaan me sona pehnne se ग्रहों का व्यक्ति के शरीर के हर एक हिस्से पर प्रभाव पड़ सकता है ! यानी कि शरीर का हर एक भाग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ होता है, जिसके अंतर्गत कान में सोना पहनना (gold ears ring Benefits
) भी शामिल
है !
Gold In Ears Benefits : कहा जाता है क़ि कान का संबंध बुध ग्रह से होता है। कान से जुडी हर समस्याएं बुध ग्रह की कमजोरी को दर्शाती है । उसी तरह राहु का ख़राब होना किसी बीमारी को संकेत देता है ! इसी के चलते अगर राहु और बुध दोनों एकसाथ प्रभाव डाले तो व्यक्ति को कान सम्बंधित बीमारियां हो सकती है !
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि, सोना एक ऐसी धातु है जिसकी मदद से बुध ग्रह के स्थिति में सुधार होता है ! इतना ही नहीं सोने से राहु के बुरे प्रभाव भी दूर हो जाते हैं ! कान में सोना पहनने से हमारे कान से जुड़े रोग और परेशनियो से छुटकारा मिलता है ! इसके अलावा कान में सोना पहनने से सुनने की शक्ति बढ़ जाती है !
इसके अलावा कान में सोना पहनने (Gold In Ears Benefits) से बृहस्पति ग्रह की कृपा बरसती है ! ज्योतिष एक्सेपेर्ट के मुताबिक बृहस्पति और बुध ग्रह के मिलने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं !
कान में सोना पहनने से बुद्धि तेजी से बढ़ती है ! ऐसा भी माना जाता है कि कान छिदवाने दिमाग की शक्ति तेजी से बढ़ती है !
कान में सोना पहनने के फायदे (Gold In Ears Benefits)
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बात करें तो कान में सोना पहनने से हमारे आँखों की रोशनी बढ़ती है, साथ ही तनाव से भी छुटकारा मिलता है !
- कान में सोना पहनने से शरीर में सकारत्मक ऊर्जा का विकास होता है !
- kaam me sona pehnne ke fayde: कान में सोना पहनने से बहुत से बीमारियों से छुटकारा मिलता है !
- कान में सोना पहनने से मन शांत रहता है !
- कान में सोना पहनने से कान से जुडी समस्या से राहत मिलती है
- कान में सोना पहनने से सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है
सवाल / जवाब (FAQ)
कौन सा ग्रह कान में सोना पहनने से मजबूत होता है?
कान में सोना पहनने ( Gold In Ears Benefits ) से बुध और बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है! कान में सोना पहनने से इसके होने वाले दुष्प्रभाव को काम किया जा सकता है
क्या सोना पहनने से किस्मत खुल जाती है?
ऐसा माना जाता है कि सोना पहनने ( Gold In Ears Benefits ) से किस्मत खुल जाती है , लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा की सोना पहनने के कुछ खास नियम है ! अगर इसका सही तरीके से पालन नहीं किया जाए तो इसका हमारे जीवन में विपरीत प्रभावी पड़ सकता है ! ज्योतिष एक्सपर्ट के मुताबिक सोना पहनने से जीवन में धन और सुख समृद्धि बनी रहती है
कौन से राशि वाले लोग सोना पहन सकते हैं?
मेष, सिंह, कन्या और धनु राशि वाले लोगो के लिए सोना शुभ फलदायी साबित होता है ! सोना पहनने से इन लोगों को कर्ज से मुक्ति से निजात मिलती है ! और धन प्राप्ति के लिए नए रास्ते खुलने लगते हैं. रत्न शास्त्र के मुताबिक वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोगों सोना भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए
क्या सोना सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है?
जी हां, सोना सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है ।
सोने में कौन सी शक्ति पाई जाती है ?
सोना गर्म होता है जो गर्मी और बिजली को कुशलता से स्थानांतरित कर सकता है, और यह क्षमता केवल चांदी और तांबे से काफी आगे है, लेकिन इन धातुओं के विपरीत, सोना कभी भी धूमिल नहीं होता है, जो इसे इलेक्ट्रॉनिक्स में महत्वपूर्ण बनाता है।
हमें सोना क्यों पहनना चाहिए?
सोना पहनने से एकाग्रता में वृद्धि तेजी से वृद्धि होती है ! ऐसा कहा जाता है कि सोना रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, ज्योतिष एक्सपोर्ट बताते हैं कि सोना धारण करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान रखना चाहिए की सोना हमेशा शरीर से स्पर्श करता हो , अगर ऐसा होता है तो इसके गुणों में और बढ़ोतरी होती है जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम मानी जाती है !
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए हैं !यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Good Reader Hub इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले किसी संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें !