Hero HF Deluxe: एंट्री लेवल बाइक में 100 सीसी की पेट्रोल बाइक हमेशा डिमांड में रहती है। इसी सेगमेंट की एक धांसू बाइक है हीरो की HF Deluxe. दीपावली पर कंपनी अपनी इस बाइक पर 5500 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह बाइक 61633 हजार रुपये एक्स शोरूम (hero hf deluxe price) में मिल रही है। बाइक को EMI पर लेने का ऑप्शन भी है। डाउन पेमेंट और ईएमआई की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleमिलते है अट्रैक्टिव 11 कलर ऑप्शन
बाइक की सीट हाइट 805 mm की है। यह अट्रैक्टिव बाइक छह वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में ऑफर की जाती है। बाइक का वजन 112 kg है। Hero HF Deluxe में 97.2cc का जानदार इंजन मिलता है, यह धाकड़ इंजन लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। इस बाइक में 100 किलो से अधिक हैवी लोड क्षमता है। बाइक में आरामदायक हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।
सड़क पर 7.91 bhp की पावर
Hero HF Deluxe बाजार में CT100, TVS Sport और Honda CD 110 Dream जैसे बाइक को टक्कर देती है ! Hero HF Deluxe का दमदार इंजन 7.91 bhp पर देता है. इसका इंजन 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ! इस स्टाइलिश बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है ! इसके अलावा हीरो एचएफ डीलक्स में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है ! इस बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं !
Hero HF Deluxe में फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मिलते है !
हीरो की इस Hero HF Deluxe बाइक में हीरो की इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मौजूद है, जो कि इस हाई स्पीड में कंट्रोल करने में मदद करते हैं ! इसके अलावा बाइक में राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है ! बता दे कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सेंसर से चलने वाला सिस्टम है, जिससे किसी हादसे के समय बाइक को आसानी से कंट्रोल करने में मदद मिलती है ! साथ ही Hero HF Deluxe में 65 kmpl की माइलेज (hero hf deluxe mileage) मिलती है ! इस बाइक में चार स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है ! इसके अलावा इस बाइक में BS6 इंजन मौजूद है !
Hero HF Deluxe के फीचर्स
कंवेशनल डिजाइन के साथ आने वाली हीरो एचएफ डीलक्स बाइक, स्प्लेंडर बाइक की तुलना में थोड़ी स्टाइलिश दिखती है ! इस मोटरसाइकिल में हैलोजन हेडलाइट इंडिकेटर और टेल लैंप मौजूद है ! इसके अलावा बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है ! जिसके एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज की जनकारी मिलती है ! Hero HF Deluxe यह बाइक सेविंग आई3एस- (i3S) तकनीक के साथ आती है, जिससे इसके माइलेज बढ़ाने में मदत मिलती है !