अब एक ही नंबर पर चलेंगे 2 WhatsApp अकाउंट, आप कहेंगे वाह ! मजा आ गया

WhatsApp Multi Account Feature

WhatsApp Multi Account Feature: WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए अपना सबसे बड़ा फीचर रोलआउट कर दिया है ! दरअसल मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में फेसबुक पर खुलासा कर दिया है ! जिसके जरिये आप दो WhatsApp Account एक ही फ़ोन और एक ही में चला सकेंगे ! यानी की आप एक ऐप के अंदर में दो अकाउंट चला सकेंगे ! जो ऑप्शन इंस्टाग्राम में मौजुद है !

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

अक्सर देखा जाता है कि बिजनेसमैन या फिर जिनकी दूकान है ऐसे लोगो को दो अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट चलाने पड़ते है ! लेकिन अब इस फीचर के आने के बाद आप आसानी से एक ही फोन और ऐप से इन दोनों अकाउंट मैनेज कर सकेंगे ! आइये जानते है !

 

यह भी देखें: बॉलीवुड के ये स्टार कर चुके है Engineering की पढ़ाई। एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई में भी रहे अव्वल !

एक फोन में कैसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट

बता दे आपको दूसरे अक्कोउट को सेटअप करने के लिए आपको एक दूसरे फ़ोन नंबर और सिम कार्ड की आवश्यकता होगी, या फिर एक ऐसे फ़ोन की जरुरत होगी कि मुलती सिम या फिर eSIM की सपोर्ट करता हो ! एक फ़ोन में 2 WhatsApp चलाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें !

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाना होगा !

स्टेप 2- इसके बाद अपने नाम के बराबर में दिख रहे डाउनवर्ड एरो पर क्लिक कर दे और “अकाउंट एड” पर क्लिक करना होगा

स्टेप 3- बता दें बिना सिम के आपका दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खुलेगा क्योंकि आपको लॉगिन करते समय ओटीपी की जरूरत पड़ेगी ।

स्टेप 4- इस पर क्लिक कर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर आपको अपनी लॉगिन प्रोसेस को पूरा करना है।

स्टेप 5- जिसके बाद आप अपना दूसरा अकाउंट सेट कर सकेंगे ।

स्टेप 6- इसके साथ ही आप प्रत्येक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी और नेटफिकेशन सेटिंग्स को कण्ट्रोल कर सकते हैं।

आपको एक ही ऐप में दो व्हाट्सएप अकाउंट को चलाने के लिए आपको कंपनी का मल्टी अकाउंट अपडेट मिला होना चाहिए ! हालांकि कंपनी धीरे धीरे उसेर्स को अपडेट भेज रही है !