Honda Activa 125: जब से मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर आयी है. उसके बावजूद भी पेट्रोल टू व्हीलर पेट्रोल वाली गाड़ियों की डिमांड कम नहीं हुई है। इसी कड़ी में एक ऐसा धाकड़ स्कूटर मर्केट में आया है, जिसको स्कूटर लॉवर्स काफी पसंद करते है ! इसी के चलते होंडा का Honda Activa 125 जिसका इंजन 125 सीसी का है ! यह स्कूटर, स्कूटर प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। जिसका माइलेज 47 kmpl हैं और यह सिर्फ 82,999 हजार रुपये के साथ मिलता है । आइये जानते हैं Honda Activa 125 के फीचर्स के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleHonda Activa 125 में मिलते है चार वेरिएंट
होंडा की Honda Activa 125 स्कूटर में कंपनी आपको 124 cc का दमदार पेट्रोल इंजन देती है। जो 4 वेरिएंट के साथ मिलती हैं ! जिसमे आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर का कुल वजन 110 kg हैं ! जिसको छोटी जगहों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चलाया जा सकता है ! इसके अलावा यह Honda Activa 125 स्कूटर में एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर जैसे फीचर्स मिलते है !
Honda Activa 125 में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है
Honda Activa 125 का यह सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि, एयर कूल्ड मोटर के साथ मिलता हैं ! Honda Activa 125 का धांसू इंजन 8.19 bhp तक की हाई पावर देता हैं।इसके अलावा इस स्कूटर की हाइट 712 mm की हैं। Honda Activa 125 में 5.3 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता हैं। इस स्कूटर का टॉप मॉडल 91, 233 हजार रुपये में आता हैं। जिसमे आपको स्मार्ट फाइंड, रिमोट अनलॉक और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। Honda Activa 125 बाजार में मौजूद Hero Destini 125 और Yamaha Fascino 125 जैसे स्कूटरों को टक्कर देती है !
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
Honda Activa 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया हैं। साथ ही Honda Activa 125 स्कूटर दोनों टायरों पर राइडर को फुल कंट्रोल मिलता हैं ! इसके अलावा इस स्कूटर 10.4 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता हैं। Honda Activa 125 के आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दोनों मिलते हैं। Honda Activa 125 की बॉडी-कलर काउल के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट के साथ मिलती है !
एलईडी पोजिशन लैंप
Honda Activa 125 एप्रन पर क्रोम गार्निशिंग के साथ आती है । इसके अलावा इस दमदार स्कूटर में एलईडी पोजिशन लैंप, एलईडी हेडलाइट, एसीजी स्टार्टर और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम मौजूद है ! साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता हैं. Honda Activa 125 में ओडोमीटर, क्लॉक, ईसीओ इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते है