Mahira Khan डिप्रेशन से लड़ रही है ! बोली रईस के बाद पैनिक अटैक आने लगे, बीते 6-7 सालों से ले रही हू दवाइयां

mahira khan

Mahira Khan : फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही अपनी बीमारी के बारें में एक चौंकाने वाला राज खोला है। जिसको जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा। मीडिया को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने बताया कि वो एक बड़ी बीमार से जूझ रही हैं। वो बीते 6-7 साल से दवाएं लेकर खुद को ठीक करने की कोशिश भी कर रही है। उनकी बीमारी उस समय उभर कर आई, जब 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। आइये जानते है Mahira Khan को ऐसी कोनसी बीमारीं हो गई ।

mahira khan

फिल्म रईस के बाद आये थे पैनिक अटैक

माहिरा (mahira khan) ने आगे कहा कि ” मैंने रईस फिल्म पूरी की और हमेशा की तरह सब कुछ ठीक चल रहा था फिर एक दिन मैं “डिप्रेशन और एंग्जाइटी के बीच मैं बेहोश हो गई। यह पहली बार था, जब मैंने थेरेपी पर जाने का फैसला लिया। मैं कई डॉक्टर्स के पास गई, लेकिन मुझे कहीं से भी मुझे आराम नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि मैं रातभर सो नहीं पाती थी, मेरे हाथ-पैर कापने लगते थे।

बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही है माहिरा खान

हालांकि माहिरा (mahira khan hot) ने बताया कि आखिरकार उनकी मुलाकात एक साइकेट्रिस्ट से हुई, जिसने उनकी हेल्थ प्रॉब्लम को उनके साथ शेयर किया । जिन्होंने मुझे बताया कि मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं। मैं इस बारे में पहली बार बात कर रही हूं, लेकिन मैं 6 से 7 सालों से एंटी डिप्रेशन की दवाइयां ले रही हूं। मैंने उन्हें बीच में छोड़ने की कोशिश की, लेकिन मेरी तबीयत और खराब हो गई।’

mahira khan

दवाइयां छोड़ने से तबीयत बिगड़ गई

माहिरा ने कहा- बीते साल, मेरी हालत बहुत ही खराब थी, मैं बिस्तर पर लेटी रहती थी। मैं बाथरूम जाने के लिए अपने बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी। तब मैंने अल्लाह से दुआ की थी कि वो मुझे उम्मीद दें ताकि मैं रास्ता खोज सकूं। मैंने अब फिर से अपनी दवाइयां लेना शुरू कर दिया है । तब से मैं बेहतर हूं। दवाइयां लेने से मुझे अब हल्का और अच्छा महसूस होता है।

माहिरा को काफी ट्रोल किया गया था

आपको बता दें, जब 2017 में माहिरा खान की फिल्म रईस रिलीस हुई थी, उसी साल उनकी एक फोटो इंटरनेट पर बवाल मचा रही थी। दरअसल, फिल्म रईस रिलीस के उसी साल एक्ट्रेस की रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग पिक्चर्स बाहर आई थी। इस पूरे कांड के बाद माहिरा को काफी ट्रोल किया गया

माहिरा बीते 6 से 7 सालों से एंटी डिप्रेशन की गोलिया ले रही है

Mahira Khan Depression:माहिरा ने बताया कि वह 6 से 7 सालों से एंटी डिप्रेशन की दवाइयां ले रही हूं। मैंने उन्हें बीच में छोड़ने की कोशिश की, लेकिन मेरी तबीयत और खराब हो गई। “उसे रिएक्शन से मेरे अंदर छिपी चिंता को बाहर निकाल दिया । वह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन समय था मुझे ऐसा लगा कि मुझ पर हमला किया गया है।

आपको भारतीय चैनलों पर घटिया ट्वीट, टिप्पणियां मिल रही हैं। वो ऐसा समय था जब मेरा विश्वास टूट गया और मैं इस हद तक सीरियस एंग्जायटी में पड़ गई कि एक दिन मुझे पैनिक अटैक पड़ा और मैं बेहोश हो गई। वो पहली बार था जब मैं थेरेपी के लिए गई थी। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि मैं कई थेरेपिस्ट्स के पास जा चुकी थी वो साल बहुत कठिन था. मुझे नींद नहीं आती थी, मेरे हाथ कांपते थे।” हालांकि, अब माहिरा पिछले 6-7 सालों से एंटीडिप्रेसेंट ले रही हैं।