Jawan :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान (Jawan) दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की रिलीज को अभी बस कुछ दिन ही हुए है । और अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनकर बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है ! फैंस के बीच भी जवान को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जवान का रिव्यू कर दिया है। साथ ही Kangana Ranaut अब शाहरुख की तारीफों के फूल बांधते नज़र आ रही है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleकंगना ने शेयर किया लम्बा-चौड़ा पोस्ट
कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ का है और इसे बेस्ट बॉलीवुड मसाला फिल्म का खिताब दे दिया है.अब कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की फिल्म जवान देख ली है जिस पर उन्होंने अपना एक रिएक्शन भी दिया है. कंगना को शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने किंग खान की तारीफों के पुल बांध डाले. !अक्सर कंगना रनौत वैसे बहुत ही कम मौकों पर किसी की तारीफ करती है लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिया है आईए जानते हैं कंगना ने क्या कहा !
शाहरुख खान असल जिंदगी के सुपर हीरो है |
कंगना ने शाहरुख खान की जवान का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा उन्होंने की शाहरुख नब्बे के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय जिन्होंने लम्बे समय तक स्ट्रगल किया . चालीस की उम्र से लेकर 50 के मध्य तक अपनी ऑडियंस से फिर संबंध बैठाने की कोशिश की और अब अपने 60 (लगभग) की उम्र में इंडियन मास सुपर हीरो के रूप में उभरने तक, ये असल जिंदगी में भी सुपर हीरो से कम नहीं है ! मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए एक शाहरुख खान एक मास्टर क्लास हीरो है जो अपने करियर का आनंद लंबे समय से ले रहे हैं लेकिन शाहरुख खान को फिर से दर्शन को के साथ कनेक्शन बिठाने की जरूरत है |
शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं
एक्ट्रेस कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है. लेकिन, सिर्फ हग या डिंपल के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है. आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान.’
जवान की रिलीज के बाद एक बात तो तय है कि शाहरुख खान के फैंस कभी भी 7 सितंबर को भूलने वाले नहीं हैं. दर्शकों के ऊपर जवान का जो फीवर चढ़ा है, अब एक्ट्रेस का शाह रुख खान के लिए लिखा गया ये नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बार कंगना ने SRK की तारीफ पर सभी को हैरान कर दिया है।