Maruti Car Discount 2023: मारुति सुजुकी के लवर्स के लिए एक खुशखबर सामने आ रहे है ! मारुति सुजुकी एरिना डीलर सितंबर 2023 (maruti car discount september 2023
) के लिए अपने ग्राहको को लगभग पुरे मॉडल पर भारी भरकम छूट देने जा रही है ! मारुति सुजुकी ग्राहक को ऑल्टो K10, ऑल्टो 800, सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट दे रही है इसके अलावा ग्राहक कॉर्पोरेट लाभ का लाभ उठा सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते है इन कारो के डिस्काउंट के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleमारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 62,000 रुपये तक की छूट ( Maruti S-Presso discount )
Maruti S-Presso के सभी वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है ! बता दे Maruti S-Presso पेट्रोल और सीएनजी पर चलती है जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है ! हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक की छूट मिलती है। एस प्रेसो एक ईंधन-कुशल 1.0-लीटर इंजन पर चलती है ! जो सीएनजी-स्पेक में भी उपलब्ध है – यह पेट्रोल पर 67hp और सीएनजी पर 58hp का उत्पादन करता है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 62,000 रुपये तक की छूट
(Maruti Suzuki Celerio discount )
Maruti Suzuki Celerio सितंबर 2023 के लिए मारुति सुजुकी (maruti car discount 2023) पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है ! यह 67hp, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है। । हालाँकि, AMT से लैस वेरिएंट पर 47,000 रुपये तक की छूट मिलती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 58,000 रुपये तक की छूट (Maruti Alto K10 Discount)
Maruti Alto K10 कार K10 67hp, 89Nm, 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन पर चलती है । Maruti Alto K10 इसके सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 58,000 रुपये की छूट (maruti car discount this month) मिल रही है , वहीं इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट मिलती रही है , जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 53,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में मारुति ऑल्टो K10 का मुकाबला रेनॉल्ट क्विड से है।
यह भी देखें: अब यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना ! Indian Railway की खास पेशकश देखें स्किम
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 57,000 रुपये तक की छूट (Maruti Swift Discount )
Maruti Swift Discount के ज्यादातर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर कुल 57,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है । जबकि , LXi मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर केवल 52,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट पर 22,000 रुपये तक (maruti car discount 2023) की छूट मिलती है। स्विफ्ट 90hp, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन पर काम करती है जिसमे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स मिलते है । इसका मुकाबला हाल ही में फेसलिफ्ट हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से है।
मारुति सुजुकी वैगन आर पर 52,000 रुपये तक की छूट (maruti swift wagon r Discount)
Maruti Swift Wgon r के 68hp, 1.0-लीटर और 83hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दोनों के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक की कुल छूट दे रही है। (maruti car discount september 2023) इसके अलावा इसके पेट्रोल-एएमटी मॉडल पर 27,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। सीएनजी से चलने वाले वीएक्सआई और एलएक्सआई वेरिएंट भी 52,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। Maruti Swift Wgon r की ताकत इसका बड़ा इंटीरियर और इंजन हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर पर 17,000 रुपये तक की छूट (Maruti Suzuki Dzire Discount)
Maruti Suzuki Dzire होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसे कारो को टक्कर देती है। यह स्विफ्ट के समान 90hp, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है । इस महीने डिजायर के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट पर 17,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट 7,000 रुपये का लाभ ले सकते है ।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 15,000 रुपये तक की छूट (Maruti suzuki Alto 800 Discount)
Maruti suzuki Alto 800 पर 15,000 रुपये की छूटदी जा रही है । यह एक आज़माए हुए 800cc इंजन के साथ आता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। सेम छूट (maruti car discount 2023) के साथ सीएनजी विकल्प भी मिलता है।