MBBS in Hindi:अब MP के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में MBBS की पूरी पढ़ाई हिंदी में ही कराई जाएगी ! बता दे यहां की सरकारों ने इस पर फैसला कर लिया है ! डॉक्टर की पूरी पढ़ाई अब हिंदी मीडियम में अनुवादित किताबों के जरिए होगी ! यह अनुवादित किताबें एक्सपर्ट ने अनुवाद की गई की है ! MBBS की पढ़ाई में हिंदी होने से कई एक्सपेरस अपनी-अपनी राय शेयर कर रहे हैं ! आइये जानते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleमध्य प्रदेश है पहला राज्य ( MBBS in Hindi)
दुनिया भर में कई लोग अपनी मातृभाषा में डॉक्टर की पढ़ाई करते हैं ! जिसके चलते भारत में एक पहल चलाई जा रही है, इस पहल की ओर पहला कदम रखने वाला राज्य मध्य प्रदेश है ! जहां पर मेडिकल फर्स्ट ईयर के लिए तीनों किताबें किताबों को हिंदी में अनुवादित किया जाएगा ! वहीं इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी MBBS की पढ़ाई हिंदी में करने का फैसला किया गया है ! अब इन राज्यों में डॉक्टर की पढ़ाई हिंदी मीडियम ( MBBS in Hindi) में अनुवादित किताबों से होगी ! बता दे यह किताबें एक्सपर्ट द्वारा अनुवाद की गई है !
इस नई पहल से फायदा या नुकसान ?
शुरू की गई इस नई पहल से फायदा है या फिर नुकसान ? इन सवालों पर सारे एक्सपर्ट अपनी अपनी राय बांट रहे हैं ! कुछ लोग इसे आधी अधूरी तैयारी के साथ उठाया कदम बता रहे हैं, तो कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि यह शुरुआती कदम आगे में सुधार ला सकता है ! फिलहाल शुरुआती इस पहल का स्वागत किया जाना चाहिए
MBBS की पढ़ाई के लिए आंदोलन चला रहे इंदौर के डॉ मनोहर लाल भंडारी
फिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोहर लाल भंडारी पिछले 32 साल से हिंदी में एमबीबीएस पढ़ाई करने के लिए आंदोलन चला रहे हैं ! मध्य प्रदेश की हिंदी अनुवाद के लिए बनी उच्च स्तरीय कमेटी के मेंबर भी है ! उनका कहना है कि हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई एक बड़ी जरूरत है ! जब फर्स्ट ईयर में कोई स्टूडेंट आता है, तो अंग्रेजी में कई टेक्निंकल शब्द उसे 12वीं की पढ़ाई से एकदम अलग मिलते हैं ! वह कई बार सब कुछ आते हुए भी हिंदी में होने के कारण अपने वाक्य को क्रम में बदल देता है ! ऐसे छात्रों से स्पेलिंग मिस्टेक भी होती है !
तीन राज्यों में एनबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होगी
सीएम की मुताबिक डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र समय-समय पर मेडिकल कोर्सेज को हिंदी माध्यम ( MBBS in Hindi) में भी उपलब्ध कराने की मांग हमेशा सरकार से करते रहते हैं ! दरअसल तीन राज्यों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी ! बता दे सबसे पहले एमबीबीएस को हिंदी में करने की पहल MP में कराई गई थी ! उसके बाद यूपी में एमबीबीएस की पढ़ाई को लेकर चर्चा चल रही है ! इसके अलावा अब उत्तराखंड में भी हिंदी में पढ़ाई शुरू की जाएगी !