IITBombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश, 85 छात्रों को मिला 1 करोड़ का पैकेज

iit bombay

IIT bombay Campus Placement : भारत के स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-Bombay) में दाखिला लेने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। इसके लिए हर साल लाखों विद्यार्थी एंट्रेंस टेस्ट देते हैं, लेकिन सिर्फ हजारों स्टूडेंट्स ही इस एग्जाम को पास कर पाते हैं। इसके बाद प्लेसमेंट में आईआईटी बॉम्बे के विद्यार्थियों पर पैसो की बारिश होती हैं। इस साल भी एक उम्मीदवार को एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। और किसी को विदेश जाने का अवसर मिला है।

85 विद्यार्थियों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक पैकेज

2023–2024 प्लेसमेंट सीजन में आईआईटी बॉम्बे में 388 विदेशी कंपनियां आईं थी। इन संस्थानों ने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत या ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। 1188 अभ्यर्थियों को पहले चरण की भर्ती में नौकरी मिली है। 85 विद्यार्थियों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक पैसे मिलेंगे। साथ ही 63 विद्यार्थियों को विदेश में नौकरी मिलने का अवसर मिला है। बता दें, अधिकारी ने इसकी सूचना दी है।


विदेशी कंपनियां हर साल आती हैं !

IIT Bombay में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़ी कंपनियां नौकरी देती हैं। हर साल यह प्रक्रिया होती है। आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि, 2023–2024 के पहले चरण में 1340 प्रस्तावों में से 1,188 विद्यार्थी चुने गए। इनमें 258 ऐसे छात्र हैं, जिन्हें कंपनियों ने इंटर्नशिप के बाद नौकरी दी है।

इन देशों में मिली हैं छात्रों को नौकरी

बता दे प्लेसमेंट के लिए कई कंपनी है आईआईटी बॉम्बे में आती है। इस बार 63 छात्रों को दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, जापान सिंगापुर, ताइवान और हांगकांग में नौकरी करने का मौका मिला है।