Suzuki की इस बाइक में मिलता है दो 249 Cc का इंजन और 12 लीटर का फ्यूल टैंक

Suzuki Gixxer SF 250

Suzuki Gixxer SF 250: सुजुकी के बाइक अपनी धाकड़ पिक्चर्स के लिए जानी जाती है ! सुजुकी की यह शानदार बाइक जो बाजार में उपलब्ध है ! यह न्यू जनरेशन बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है ! Suzuki Gixxer SF 250 249 Cc का पावरफुल इंजन मिलता है ! इस बाइक के फ्रंट में और ईयर में डिस्क ब्रेक मौजूद है ! साथ ही बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है ! इस सिस्टम की मदद से बाइक के दोनों टायर को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है !

Suzuki Gixxer SF 250 का वजन

बाइक को हाई स्पीड बनाने के लिए इसमें बेहद ही स्लीक डिजाइन मिलता है ! इसके साथ ही सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है ! Suzuki Gixxer SF 250 की टॉप स्पीड 150 kmph है ! सुजुकी की यह बाइक चार वेरिएंट में आती है ! इस बाइक का कुल वजन 161 kg का है ! जिसको आसानी से सड़कों पर चलाया जा सकता है ! इसके अलावा बाइक की सीट 800 mm की है ! जिसके चलते इस बाइक को आसानी से चलाया जा सकता है !

Suzuki Gixxer SF 250 की कींमत

Suzuki Gixxer SF 250 बाइक 1.94 लख रुपए एक्स शोरूम के कीमत के साथ आती है ! इस बाइक में 26.13 bhp की पावर और 22.2 म का पिक टॉर्क जेनरेट होता है ! इसके अलावा बाइक में स्लिप्ड सिटी दी गई है ! जिससे लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर किया जा सकता है ! वही इस बाइक का टॉप मॉडल 2.07 लख रुपए एक्स शोरूम नहीं मिलता है ! बता दे यह एक हाई एंड बाइक है, जो बड़े हेंडलबार के साथ में मिलती है !

टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन


Suzuki Gixxer SF 250 में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं ! यह एक स्पोर्ट्स बाइक है ! जिसमें LED हेडलैंप, टेललैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है ! इसके अलावा बाइक में क्लिप क्लिप-ऑन और डुअल-बैरल एग्जास्ट मौजूद है ! साथ ही बाइक में रियर-सेट फुटपेग और स्प्लिट टाइप ग्रैब रेल मिलती है! जिस जो इस बाइक के लुक को और बढाती है ! इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं ! इसके अलावा Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियल में मोनोसा सस्पेंशन मिलते हैं ! वही इस बाइक में 17 इंच के व्हील मौजूद है ! बता दे इस बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है ! इस बाइक की सीधी टक्कर KTM RC 200 और Bajaj Pulsar 200 से है !