Nazar kaise Utare:बुरी नजर उतारने के 9 अचूक उपाय

Nazar kaise Utare

Nazar kaise Utare

 Nazar kaise Utare हम सभी में बहुत सी ऐसी सोई हुयी शक्तियॅा मौजूद होती है जो किसी एक विशेष परिस्तिथि में जाग उठती है और इसी समय के दौरान किसी की Buri najar लग जाती है ! जिससे यह नकारात्मक ऊर्जा हमारी आखो की मदत से बहार आ जाती है ।

बच्चे मन के बड़े साफ और कोमल होते हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें आसानी से तंत्र-मंत्र का शिकार बना लेते हैं। कई बार उन्हें बुरी नजर भी लग जाती हैं। ऐसे में वे बीमार हो जाते हैं और उनका खाना-पीना सब छूट जाता है। उनकी तबियत बिगड़ने लगती है। ऐसी स्थिति में कई लोग बच्चों को लेकर अलग-अलग जगहों पर भटकते रहते हैं।

Nazar kaise Utare

अगर हम आज के इस समय की बात करें तो मेडिकल साइंस इस बात को नहीं मानता है ! मेडिकल साइंस के अनुसार Buri Najar lagna जैसी कोई बात नहीं होती है ! लेकिन लेकिन अगर ज्योतिष शास्त्रों की बात माने तो वास्तव में ज्योतिषाचार्य के द्वारा Buri Najar Utarne ke upay बहुत से उपाय बातये गए है !

आज हम आप को Najar utarne ke tareeko के बारे में बताएँगे जिस की मदद से आप नजर उतार सकते है , वैसे तो Buri najar नजर हर किसी को लग सकती है , कृपया इस लेख को अंत तक पढे !

ज्योतिष एक्सपर्ट के इन उपायों से उतरेगी बुरी नज़र (Buri Najar)

  • आप अपने मुट्ठी में नमक भरकर उसे बंद कर लें। जिस भी बच्चे को बुरी नजर लगी है उसके सिर से लेकर उसके पैर तक उस नमक से भरी हुई मुठी को सात बार घुमाकर उस नमक को किसी गन्दी जगह पर फेक दे। वहां खूब सारा पानी डाल दें ताकि पूरा का पूरा नमक बह जाएं। इस उपाय को करते ही बच्चे की नजर उतरना शुरू हो जाती है।
  • शनिवार के दिन बच्चे को हनुमानजी के मंदिर में लेकर जाएं। वहां पर बजरंग बली की प्रतिमा के कंधे से सिंदूर लेकर बच्चे के ललाट पर लगा दें। जिससे बच्चे की Buri Najar तुरंत ही दूर हो जाएगी ! इसके अलावा सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाएगी !
  • जिस बच्चे को बुरी नजर लगी हो, उसके सिर पर से सात बार फिटकरी और पीली सरसों को लेकर सात बार घुमाएं। इसके बाद फिटकरी और पीली सरसों को जलते मिट्टी से बने चूल्हे में डाल दें। यह उपाय एक दिन में 3 बार करे ।  ऐसा करने से तीसरी बार में Buri Najar Utar जाएगी ।
  • यदि आपके बच्चे को बुरी नजर लगी है और आपको किसी भी प्रकार के उपाय से फायदा नहीं हो रहा है , तो आप यह टोटका इस्तेमाल कर सकते है । एक छोटा सा मिट्टी का बर्तन लेकर आप उसमे लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों डाल कर उस मिटटी के बर्तन को जला दे !  अब इस जलती हुई सामग्री सहित मिट्टी के पात्र को बच्चे के सिर पर फिराएं और बाहर कहीं फेंक दें। इससे तुरंत ही Nazar Utar जाएगी।
  • कई बार Nazar Lagne के कारण बच्चे दूध पिने से इनकार कर देते है , ऐसे में आप बच्चे के ऊपर कच्चे दूध को गिनकर 7 बार घुमाये फिर इसके बाद यह दूध किसी काले कुत्ते को पीने के लिए दे देवें। जैसे ही कुत्ता उपाय (Tantra Mantra) में काम लिए गए उस दूध को पिएगा, बच्चे की Nazar Utar जाएगी।
  • कई बार बच्चा मां का दूध भी नहीं पीता है। ऐसी स्थिति में इमली की तीन छोटी-छोटी डालियां लेकर उन्हें एक ओर से जलाएं। जलती हुई इन इमली की डलियों को दूसरे सिरे से पकड़ कर बच्चे के ऊपर 7 बार घुमा दें और पानी से बुझा दें। इससे भी तुरंत ही आराम मिलता है।
  • आपके घर के पास वाले पेड़ की जड़ में कच्चा दूध डाले साथ ही एक अगरबत्ती लगा दें !जिससे कैसा भी नजरदोष दूर हो जाएगा।
  • झाडू को चूल्हे में में जलाकर , चूल्हे की तरफ पीठ करके, इस जलती हुई झाड़ू 7 बार बच्चे को स्पर्श कराये ! ध्यान रहे आग की तपन बच्चे को न लगने दे ! तत्पश्चात् झाडू को अपनी टागों के बीच से निकाल कर बगैर देखे ही, चूल्हे की तरफ फेंक दें। कुछ समय के लिए झाडू को वही पड़े रहने दे ! ऐसा करने से बच्चे की Buri Najar तुरंत दूर हो जाएंगी ।
  • ध्यान रहे Najar utaarte समय बिलकुल शांत रहे ! इस दौरान कुछ भी न बोले .

यह भी देखें: काला जादू क्या हैं? क्या यह सही में होता है ? अगर है तो इससे कैसे बचे !

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए हैं !यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Good Reader Hub इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।