अब घर बैठे करे KYC Update, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत

KYC Update

KYC Update

KYC Update के लिए बैंकों को अपने रिकॉर्ड्स को अपडेट करना पड़ता है और अगर उनके पास मौजूद रिकॉर्ड से आपके वर्तमान के डॉक्यूमेंट अगर मेल नहीं खाते हैं तो इन्हें अपडेट (kyc update) करना होगा . आरबीआई ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव भी किए हैं. आरबीआई के अनुसार ग्राहक, रजिस्टर फोन नंबर, बैंक की ऐप और ऑनलाइन या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से केवाईसी को दोबारा अपडेट कर सकते हैं |

अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट पॉलिसी या फिर डीमेट अकाउंट की केवाईसी (KYC) करना चाहते हैं तो अब आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस काम को पूरा करने के लिए बड़ी राहत दी है.आप घर में बैठकर ही केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा किया जा सकता है. आप कोई भी ग्राहक वीडियो केवाईसी (Video Customer Identification Process) के जरिए इस काम को आसानी से कही से भी कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को जारी किए एक प्रेस में कहा है की अपने ग्राहक को जानिए मतलब की KYC Update’ प्रक्रिया को ब्रांच में जाने के बजाय वीडियो मोड़ से ही पूरा किया जा सकता हैं.इसके अलावा सभी केंद्रीय बैंकों ने भी कहा है,कि अगर केवाईसी में कोई बदलाव नहीं होता है तो ग्राहक दोबारा से इस केवाईसी की प्रोसेस को पूरा कर सकता है|

किन्हें करनी होगीं KYC Update

अगर बैंक के पास में मौजूद डॉक्यूमेंट आधिकारिक तौर पर मौजूद डॉक्यूमेंट की सूची से मिल नहीं खाते हैं तो आपको नई केवाईसी करनी पड़ेगी. साथ ही अगर ग्राहक द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की मान्यता खत्म हो चुकी है तब भी KYC Update कराना अनिवार्य होगा.घर का पता चेंज करने पर भी ग्राहकों को इस KYC Update में ही बताना पड़ेगा जब भी ग्राहक सेल्फ डिक्लेरेशन या फिर KYC दस्तावेज जमा करेंगे तो उस समय बैंकों को इसका एक्नॉलेजमेंट भी देना पड़ेगा.

यह भी देखें: अब नहीं लेना पड़ेगा OTT सब्सक्रिप्शन ! Jio और Airtel यूजर्स के लिए ये बेस्ट प्लान्स

ये भी वीडियो KYC के पात्र

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor ShaktiKant Das) के मुताबिक अब प्रॉपराइटरशिप फर्म, ऑथराइज्ड सिग्नेटरी और वैधानिक इकाइयों के मालिक भी वीडियो KYC सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. बैंक ने KYC के पीरियॉडिक अपडेशन के लिए भी वीडियो KYC सुविधा को अनुमति दे दी है. आरबीआई की इस नियम के आने के बाद अब केवाईसी के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. आपका आधार भी e-KYC के जरिए ही प्रमाणित हो जाएगा.

घर बैठकर ही खाते में अपडेट करें अपनी KYC,बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हमें बार-बार KYC करने के लिए बैंक जाना पड़ता है। लेकिन अब हम बिना बैंक जाए भी KYC करवा सकते है। इसका साफ मतलब होता है कि हम घर बैठे ऑनलाइन KYC Update करवा सकते हैं। अगर आप KYC Update नहीं करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि घर बैठे KYC करवाने का प्रोसेस क्या है?  

यह भी देखें: 14 की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के CEO जानें Suhas Gopinath की कहानी

KYC Update कैसे करें

आपको KYC अपडेट के लिए एक स्व-घोषणा पत्र वहां पर जमा करना होता है! हमें कई बार कुछ बदलाव के लिए इस फॉर्म को भरना पड़ता है अगर यदि आपने लंबे समय से केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर ले। अगर हम KYC नहीं करवाते हैं तो हमें बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने में काफी परेशानी का सामना हो सकता है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के ग्राहक https://www.hdfcbank.com/personal/useful-links/important-messages/re-kyc-update लिंक पर जाकर अपना KYC Update कर सकते हैं। इसी के साथ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) के ग्राहक आई-मोबाइल ऐप (i-Mobile app) के जरिये KYC अपडेट कर सकते हैं।

KYC Update नहीं किया तो क्या होता हैं

अगर कोई ग्राहक KYC Update नहीं करता है तो इसका असर उसके ट्रांजेक्शन पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा उसके अकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक हो जाता है। इसका साफ मतलब होता है कि वह किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाते हैं। वैसे बैंक जब भी ग्राहक को अकाउंट ब्लॉक करता है तो उसकी जानकारी ग्राहक को दे देता है।

यह भी देखें: इस वेब सीरीज को देखकर हो जायेंगे पानी-पानी अकेले में देखें बच्चे दूर रहे

 भारतीय रिजर्व (RBI) बैंक के मुताबिक अगर यदि कोई ग्राहक KYC अपडेट नहीं करता है तो उसका अकाउंट बंद किया जा सकता है | यह अकाउंट तभी एक्टिव होगा। जब ग्राहक KYC Update करता है।