UPSC Preperation:परीक्षा की तैयारी के दौरान गर्लफ्रेंड से कैसे बचे ?

upsc preperation

UPSC Preparation Tips: हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी एक बहुत लंबी प्रक्रिया होती है ! तैयारी के दौरान लोगों के मन में बहुत सारे विचार आते रहते हैं ! ज्यादातर 20 साल की ऊपर के बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते हैं ! तैयारी करते वक्त कई लोग एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं या फिर किसी की पहले से ही गर्लफ्रेंड होती है, हालांकि प्यार करना कोई गलत बात नहीं है ! लेकिन आप जब UPSC Preparation जैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं तो प्यार आपके लक्ष्य को भटकाकर कहीं ओर ले जाता है ! इस UPSC Preparation के दौरान खुद को बचने की कोशिश जरूर करनी चाहिए ! आइये जानते है UPSC Preparation के दौरान स्टूडेंट्स अपनी Girlfriend से कैसे बच सकते है !

upsc preperation

अपने लक्ष्य को दे प्राथमिकता

UPSC Preparation के दौरान हमारे आसपास कुछ ऐसे लड़के या लड़किया होती है को एक दूसरे को दिल दे बैठते है ! जिनके दिल में एक दूसरे के प्रति बहुत शुद्ध भावनाएं जाग उठती है ! ऐसे में आप इसको प्राथमिकता न दे ! क्योंकि आप पहले ही अपने लक्ष्य को प्राथमिकता दे चुके होते है ! सबसे पहले अपने लक्ष्य की प्राथमिकता पर ध्यान दे इसके बाद दूसरी प्राथमिकता पर ध्यान दे ! ये सब आपके ही हाथ में है. ऐसा आप कर सकते है !


अपना पूरा ध्यान UPSC Preparation में लगाए

वैसे तो UPSC Preparation के दौरान प्यार मोहब्बत जैसी चीजों के लिए कोई समय नहीं होता है ! लेकिन कुछ लोगो के लिए यह अलग हो सकता है. अगर आपको प्यार करना है तो अपनी जिंदगी से करें ! जिससे जीवन में आपको कई फायदे मिलेंगे ! UPSC परीक्षा करते समय आपको सिर्फ आपके लक्ष्य ऒर ध्यान देना है ! हालांकि UPSC Preparation बहुत ऐसे काम लोग हो सकते है जिनका भटक सकता है ऐसे में पुनः ध्यान को केंद्रित करें !

 


पढाई के दौरान अपने फ़ोन को बंद कर दे

सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपने फ़ोन को बंद कर दे ! आप ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे की ऑनलाइन के जरिये आप अपने एग्जाम से रिलेटेड कुछ सर्च कर सके ! कई बार ऐसा होता है कि पढ़ाई के दौरान फ़ोन शुरू रखने से कॉल का आना जाना शुरू रहता है, चाहे वह गर्लफ्रेंड (gf) हो या फिर दोस्त क्यों न हो ! ऐसे में आपको अपने फ़ोन को बंद ही रखना चाहिए !

अपनी Girlfriend को समय के महत्व के बारें में बताये

परीक्षा की तैयारी के दौरान कई बार व्यस्त होने के कारण Girlfriend से दूरियाँ होने लगती है ! जिससे रिलेशनशिप में दरार भी पड़ सकती है, ऐसे में आपको अपनी gf होगा की यह समय आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है ! अपनी Girlfriend को समझाए कि यह समय आपका करियर बना सकती है ! साथ ही में यह समय आपका भविष्य बना सकता है !


मानसिक तंदुरुस्ती का होना बहुत जरुरी

UPSC Preperation करते समय आपके मानसिक तंदुरुस्ती बहुत बड़ा रोल है ! इस दौरान खुद को मोबाइल से दूर रखें, UPSC Preperation मनोरंजन वाली सभी चीजों से दूर रहे ! आप मन बार बार इन सब के भटकायेगा उस समय आप अपने मन को कंट्रोल करें ! पढाई के दौरान आप अपने परिवार,
और Girlfriend के बारें में बिलकुल भी न सोचें ! ऐसा होने पर तुरंत अपने मन को अपने लक्ष्य की तरफ खींच ले !

ध्यान के भटकाव से बचने के लिए मनोरंजन करें


upsc ki padhai के दौरान अपने ध्यान के भटकाव को रोकने के लिए कुछ मनोरंजन कर सकते है ! जैसे की गाने सुनना ! गाने सुनने से काफी सुकून मिलता है साथ ही तनाव भी काम होता है ! अक्सर देखा जाता है की अकेले रहने पर हमारे दिमाग में कुछ न कुछ उलटे सीधे विचार आते है इससे बचने के लिए कुछ न कुछ काम करे और बिजी रहे ! इसके अलावा आप अपनी पढाई से संबधित वीडियो भी देख सकते है !