UPSC Preparation Tips: हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी एक बहुत लंबी प्रक्रिया होती है ! तैयारी के दौरान लोगों के मन में बहुत सारे विचार आते रहते हैं ! ज्यादातर 20 साल की ऊपर के बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते हैं ! तैयारी करते वक्त कई लोग एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं या फिर किसी की पहले से ही गर्लफ्रेंड होती है, हालांकि प्यार करना कोई गलत बात नहीं है ! लेकिन आप जब UPSC Preparation जैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं तो प्यार आपके लक्ष्य को भटकाकर कहीं ओर ले जाता है ! इस UPSC Preparation के दौरान खुद को बचने की कोशिश जरूर करनी चाहिए ! आइये जानते है UPSC Preparation के दौरान स्टूडेंट्स अपनी Girlfriend से कैसे बच सकते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleअपने लक्ष्य को दे प्राथमिकता
UPSC Preparation के दौरान हमारे आसपास कुछ ऐसे लड़के या लड़किया होती है को एक दूसरे को दिल दे बैठते है ! जिनके दिल में एक दूसरे के प्रति बहुत शुद्ध भावनाएं जाग उठती है ! ऐसे में आप इसको प्राथमिकता न दे ! क्योंकि आप पहले ही अपने लक्ष्य को प्राथमिकता दे चुके होते है ! सबसे पहले अपने लक्ष्य की प्राथमिकता पर ध्यान दे इसके बाद दूसरी प्राथमिकता पर ध्यान दे ! ये सब आपके ही हाथ में है. ऐसा आप कर सकते है !
अपना पूरा ध्यान UPSC Preparation में लगाए
वैसे तो UPSC Preparation के दौरान प्यार मोहब्बत जैसी चीजों के लिए कोई समय नहीं होता है ! लेकिन कुछ लोगो के लिए यह अलग हो सकता है. अगर आपको प्यार करना है तो अपनी जिंदगी से करें ! जिससे जीवन में आपको कई फायदे मिलेंगे ! UPSC परीक्षा करते समय आपको सिर्फ आपके लक्ष्य ऒर ध्यान देना है ! हालांकि UPSC Preparation बहुत ऐसे काम लोग हो सकते है जिनका भटक सकता है ऐसे में पुनः ध्यान को केंद्रित करें !
पढाई के दौरान अपने फ़ोन को बंद कर दे
सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपने फ़ोन को बंद कर दे ! आप ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे की ऑनलाइन के जरिये आप अपने एग्जाम से रिलेटेड कुछ सर्च कर सके ! कई बार ऐसा होता है कि पढ़ाई के दौरान फ़ोन शुरू रखने से कॉल का आना जाना शुरू रहता है, चाहे वह गर्लफ्रेंड (gf) हो या फिर दोस्त क्यों न हो ! ऐसे में आपको अपने फ़ोन को बंद ही रखना चाहिए !
अपनी Girlfriend को समय के महत्व के बारें में बताये
परीक्षा की तैयारी के दौरान कई बार व्यस्त होने के कारण Girlfriend से दूरियाँ होने लगती है ! जिससे रिलेशनशिप में दरार भी पड़ सकती है, ऐसे में आपको अपनी gf होगा की यह समय आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है ! अपनी Girlfriend को समझाए कि यह समय आपका करियर बना सकती है ! साथ ही में यह समय आपका भविष्य बना सकता है !
मानसिक तंदुरुस्ती का होना बहुत जरुरी
UPSC Preperation करते समय आपके मानसिक तंदुरुस्ती बहुत बड़ा रोल है ! इस दौरान खुद को मोबाइल से दूर रखें, UPSC Preperation मनोरंजन वाली सभी चीजों से दूर रहे ! आप मन बार बार इन सब के भटकायेगा उस समय आप अपने मन को कंट्रोल करें ! पढाई के दौरान आप अपने परिवार,
और Girlfriend के बारें में बिलकुल भी न सोचें ! ऐसा होने पर तुरंत अपने मन को अपने लक्ष्य की तरफ खींच ले !
ध्यान के भटकाव से बचने के लिए मनोरंजन करें
upsc ki padhai के दौरान अपने ध्यान के भटकाव को रोकने के लिए कुछ मनोरंजन कर सकते है ! जैसे की गाने सुनना ! गाने सुनने से काफी सुकून मिलता है साथ ही तनाव भी काम होता है ! अक्सर देखा जाता है की अकेले रहने पर हमारे दिमाग में कुछ न कुछ उलटे सीधे विचार आते है इससे बचने के लिए कुछ न कुछ काम करे और बिजी रहे ! इसके अलावा आप अपनी पढाई से संबधित वीडियो भी देख सकते है !