PDF Kaise Banaye ? मोबाइल से PDF बनाने के 3 आसान ट्रिक्स

pdf kaise banaye in hindi

PDF Kaise Banaye:आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है ! चाहे वह ऑनलाइन फॉर्म भरना हो या फिर ऑनलाइन बैंक अकाउंट को मैनेज करना हो ! इन सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के लिए हमे PDF की जरुरत पड़ती ही है ! आज के इस टेक युग में ऑनलाइन शेयरिंग में PDF फॉर्मेट बेहद जरुरी और लोकप्रिय हो गया है ! PDF की सबसे बात यह है कि इसमें टेक्स्ट और इमेज होने बावजूद फाइल का साइज बहुत कम होता है जिससे फाइल आसानीसे किसी भी मोबाइल पर ओपन हो जाती है और क्वालिटी भी बरकरार रहती है ! लेकिन क्या आप जानते है pdf kaise banaye ? आज हम आपके लिए मोबाइल से PDF बनाने के लिए 3 आसान ट्रिक्स लेकर आये है ! आइये जानते है pdf kaise banaye hindi में !

pdf kaise banaye

आसानीसे PDF बनाने का तरीका

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से PDF (Portable Document Format) बना सकते है ! कृपया निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें !

मोबाइल कैमरे से कैसे बनाएं PDF?

आज के समय के स्मार्टफोन काफी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर बनाये जाते है ! जिसमे AI एल्गोरिदम शामिल होता है ! ये एडवांस स्मार्टफोन
डाक्यूमेंट्स को देखते ही स्कैन करने का ऑप्शन दे देते है ! जहा पर डॉक्युमेंट्स को एडिट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है ! जिसको आप सेव करके डायरेक्ट शेयर भी कर सकते है ! सैमसंग के फ़ोन इस फीचर्स का उपयोग काफी आसानीसे किया जा सकता है !

  • स्टेप 1: अगर आपके पास सैमसंग का फ़ोन है तो आपको फ़ोन का कैमरा ऑन करके डॉक्युमनेट्स के ऊपर फोकस करना है ! जिसके बाद कैमरा खुद ही रिकॉग्नाइज करके डॉक्युमेंट्स को स्कैन और ऑन कर देता है !
  • स्टेप 2: इसके बाद आपको पीडीएफ बनाने के लिए आपको स्कैनर पर क्लिक करना होगा ! कैमरा बटन पर नहीं करना है !
  • स्टेप 3: फिर क्लिक करने के बाद आपके सामने मौजूद स्कैन डॉक्यूमेंट को आप एडजेस्ट भी कर सकते हैं। फिर सेव पर क्लिक करते ही आपका पीडीएफ बन कर तैयार हो जायेगा ।

ऐप से PDF Kaise Banaye?

PDF बनाने के लिए मार्किट में ढेर सारे ऐप मौजूद है इन्ही में से एक JPG To PDF Convertor ऐप है ! इस ऐप में कई सारे ऑप्शन दिए गए जिसे आप आसानीसे यूज़ कर सकते है ! चलिए जानते है app se pdf kaise banaye !

  • स्टेप 1ः सबसे पहले पीडीएफ बनाने के लिए JPG To PDF Convertor ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें । डाउनलोड होने बाद आपको ऐप के सारे ऐक्सस देने होंगे तभी आप PDF बना सकते है ।
  • स्टेप 2ः डाउनलोड होने के बाद आपको सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना होगा जहां पर ठीक सामने ही आपको फाइल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। फाइल्स ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • स्टेप 3ः क्लिक करने के बाद आपके सामने फोन में मौजूद सभी इमेज आपको दिखेंगे । आप जिस भी इमेज को pdf में कन्वर्ट करना चाहते है उस इमेज को सेलेक्ट करें इसके अलावा आप बहुत सी इमेज को सेलेक्ट करके एक ही में PDF बना सकते है !
  • स्टेप 4ः फाइल को सलेक्ट के बाद आपको ठीक ऊपर में ‘डन’ का ऑप्शन दिखेगा ! डन बटन पर क्लिक करते ही आप फिर से होम पेज पर आ जायेंगे ! जहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जैसे कि पोर्टेट या लैंडस्केप, इमेज कम्प्रेशन और पासवर्ड। इमेज कम्प्रेशन की मदत से आप फाइल का साइज छोटा कर सकते है ।
  • स्टेप 5ः इसके बाद ठीक निचे आपको कन्वर्ट टू PDF का ऑप्शन होगा और उस पर क्लिक करते ही PDF फाइल बनकर तैयार हो जाएगी । जिसको आप आसानी से शेयर कर सकते है !
  • स्टेप 6ः आप JPG To PDF Convertor ऐप से आप कैमरे का यूज़ करके भी PDF बना सकते हैं। जिसके लिए आपको ऐप होम से पर जाना होगा और फाइल्स पर क्लिक करना होगा
  • स्टेप 7ः फाइल्स पर क्लिक करने बाद आपको सबसे पहले कैमरे का ऑप्शन दिखेगा । जहां पर टेक फोटो ऐसा लिखा होगा। बस उस पर क्लिक करके आप फोटो ले सकते हैं और ऊपर बतायी गयी प्रोसेस से उसका PDF बना सकते हैं।

pdf kaise banaye

यहाँ पर आप JPG To PDF Convertor ऐप के अलावा कुछ और भी ऐप हैं, जिसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है और जिसको आसानी से यूज़ किया जा सकता है !

  • Word to PDF Converter
  • Microsoft Lens – PDF Scanner
  • Image to PDF – PDF Maker
  • Adobe Scan: PDF Scanner, OCR

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर PDF Kaise Banaye?

अगर आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किये बगैर PDF डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए भी एक ट्रिक्स है ! आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके भी कर सकते है ! जैसा की आप जानते ही होंगे गूगल ड्राइव में एंड्रॉयड फ़ोन में दिया जाने वाला एक वर्चुअल ड्राइव मौजूद होता है जहां पर आप क्लाउड डाटा को स्टोर कर सकते है ! आपके जानकारी के लिए बता दें यह डाटा फ़ोन में स्टोर नहीं होता है ! इसमें ख़ास बात यह ही कि गूगल ड्राइव पर मौजूद डाटा को आप शेयर कर सकते है जरुरत के हिसाब से आप डाउनलोड भी कर सकते है ! इसके अलावा इसमें आप आसान तरीके से PDF भी बना सकते है ! चलिए जानते है google drive se pdf kaise banaye

  • स्टेप 1ः सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल ड्राइव ऐप को ओपन करना होगा ।
  • स्टेप 2ः ओपन करने के बाद आपको दाईं ओर नीचे में प्लस का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • स्टेप 3ः क्लिक करने के बाद नीचे में फोल्ड अपलोड के साथ स्कैन का ऑप्शन मिलेगा । जिसके बाद स्कैन पर क्लिक करना है ।
  • स्टेप 4ः इसके बाद आपका कैमरा खुलकर ओपन हो जाएगा।
  • स्टेप 5ः अब आप जिस भी डाक्यूमेंट को आपको स्कैन करना चाहते है, उस डॉक्युमेंट पर फोकस करें और नीचे क्लिक बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 6ः इसके बाद आपके सामने डाक्यूमेंट का इमेज दिखेगा , जिसको आपने स्कैन किया है। अगर इमेज गलत सलेक्ट हुई है तो आप दोबारा क्लिक कर सकते हैं। नहीं तो उसे आप ऊपर में दिए गए सेव ऑप्शन से अपने ड्राइव पर सुरक्षित रख सकते हैं। आप चाहें, तो यहीं से आप रीनेम भी कर सकते हैं !
  • स्टेप 7ः PDF फाइल सेव हो जाने के बाद आप उसको फोन में डाउनलोड करके शेयर कर सकते है