RBI rules: अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने के नियम आ गए है । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (rbi rules and regulations) के तरह से दिए गए निर्देशों के अनुसार, बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर बैंक चार्ज कर देते हैं, जिसको भरना जरुरी होता है, लेकिन क्या आप जानते है जब आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली होता है, तब इस सिचुएशन में क्या होता है? क्या बैंक हम पर चार्ज लगाते हैं या फिर खाता माइनस में चला जाता है? यह जानने के लिए आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (rbi rules and regulations) के इस नियम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle
अलग- अलग एरिया के हिसाब से बैंक करते है चार्ज
RBI नियम के मुताबिक मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना जरुरी है ! सभी बैंको ने अपना एक अमाउंट फिक्स किया हुआ है ! बता दें इस फिक्स अमाउंट से खाते में कम बैलेंस होने पर बैंक आप पर चार्ज लगा सकता है ! हालांकि अलग-अलग बैंको के चार्ज अलग-अलग होते है ! यह चार्ज आपके एरिया के हिसाब से रह सकता है ! यह जुर्माना शहरी इलाको में ज्यादा लगाया जाता है वहीं ग्रामीण इलाको में कम चार्ज किया जाया है !
बैंक भेजता है SMS-ईमेल या लेटर
RBI Rules नियम के अनुसार, ग्राहकों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर बैंको को बताना जरुरी है ! बता दे अगर एक महीने के अंदर मिनिमम बैलेंस को मेंटेन नहीं किया गया तो जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए है ! जुर्माना लगाने से पहले बैंक आपको SMS, ईमेल या लेटर भेजेंगे ! हालांकि बैंक ग्राहकों को बैलेंस मेंटेन करने के लिए कुछ समय दे देते है ! जो केवल एक महीने का होता है ! यह समय अवधी ख़तम होने के बाद बैंक ग्राहकों को बता कर जुर्माना लगते है !
चार्ज लगाने के लिए बैंक एक स्लैब भी बनाते है: (RBI Rules)
RBI Rules के निर्देशानुसार, आपका मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने में अमाउंट जितना कम होगा, जुर्माना उसी रेशो के हिसाब से लगाया जायेगा ! मतलब कि जुर्माना तय किये गए प्रतिशत के आधार पर ही लगाया जायेगा ! जिसके लिए बैंक को एक स्लैब बनाना होता है ! इसके लिए चार्ज वैलिड होना बेहद जरुरी है ! इसके अलावा जुर्माना औसत लागत से अधीक नहीं होना चाहिए ! ध्यान रहे ही मिनिमम बैलेंस को मैंटेन नहीं करने पर लगने वाला जुर्माना, कही आपके अकाउंट को माइनस न कर दे !