Relationship Tips:अक्सर ऑफिस में रहते हुए कई सारे दोस्त बन जाते है ! आपके ऑफिस के सहकर्मी इतने अच्छे दोस्त बन जाते है कि आप उनके साथ अपनी सारी बाते शेयर करने लगते है ! लेकिन हम आपको बता रहे है कि हर बात अपने सहकर्मी के साथ शेयर करना अच्छी बात नहीं है ! आज हम बात करेंगे की आपको कोनसी बाते अपने दोस्त के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleअपनी पर्सनल बातें बिलकुल शेयर न करें
ऑफिस (Relationship Tips) में दोस्त बनते रहते है ! ऑफिस में आपका कितना भी अच्छा या प्यारा दोस्त क्यों न हो ! कभी कभी उनसे अपनी सारी पर्सनल बाते शेयर बिलकुल न करें ! अगर आप ऐसा करते है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है ! इसके अलावा आपका दोस्त आपके निजी बातों का गलत फायदा उठा सकता है ! इसीलिए अपनी पर्सनल बाते किसी के भी साथ शेयर न करें
कभी भी अपने बॉस की बुराई न करें
अक्सर देखा जाता है कि हर कर्मचारी को अपने बॉस से कुछ न कुछ परेशानी जरूर रहती है. चाहे वो काम को लेकर हो या फिर ऑफिस के अंदर चल रही पॉलिटिक्स के कारण ! लेकिन अगर आप भी अपने बॉस से परेशान है तो कभी भी अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ बॉस की बुराई न करें , ऐसा करने से आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है ! वह आपका दोस्त बॉस के पास जाकर आपकी चुगली भी कर सकता है
दूसरे सहकर्मियों की बुराई करना
ऐसा हमेशा देखा जाता ही कि आपको अपने सहकर्मी से कोई न कोई परेशानी जरूर रहती है ! तो इस हालत में आप जाकर उससे या फिर आपके किसी सीनियर से बात कर सकते है न कि दूसरे लोगों के पास जाकर उसके बारे में बुरा-भला कहें। अगर आप ऐसा करते है तो (Relationship Tips) आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !
अपने अपमान के बारे में न बताएं (Relationship Tips)
अगर ऑफिस में आपका किस तरह से अपमान हो जाता है तो यह भूलकर भी अपने दोस्त (friendship tips) न बताएं ! ऐसा करने से लोग आपके पीठ पीछे आपका बेहतरीन तरिके से मजाक उड़ा सकते है ! इसीलिए अपमान होने पर आप अपने तक ही सिमित रखे ! ऐसे बाते अपने दोस्त को न बताएं ! जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !
कभी भी अपनी कमजोरी न बताएं
हर इंसान में कुछ न कुछ कमजोरी जरूर होती है ! लेकिन यह बात किसी के भी साथ शेयर नहीं करनी चाहिए ! चाहे वह कितना भी प्यार आपका दोस्त क्यों न हो ! ऐसा करने से लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है ! कभी कभी आपकी ये आदते आपको मुश्किल में डाल सकती है ! तो हमेशा ध्यान रखे की अपने कमजोरी के बारे में किसी को भी न बताये !
यस सर नो सर करने वाले दोस्तों से रहे दूर
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ऑफिस (relationship tips in hindi) में कोई न कोई ऐसा होता है की जो बॉस के बहुत करीब होता है ! जो पुरे ऑफिस को मॉनिटर करते रहता है और आपकी हा में हा मिलता है ! ऐसे लोगो के पास कोई भी बाते शेयर न करे ! ऐसा करने से आप खतरे में आ सकते है !