Remote Ceiling Fan:चाहे ठंडी हो या चिपचिपि गर्मी हर मौसम में लोग सीलिंग फैन का लुफ्त उठाते है ! सीलिंग फैन गर्मी में ठंडी हवा देकर आपको राहत देता है ! अगर आप भी अपग्रेड सीलिंग फैन बदलने की सोच रहे है तो आज आपके लिए कुछ अच्छे डिज़ाइन वाले remote ceiling fans की लिस्ट लेकर आये है. जो धांसू लुक और रिमोट कंट्रोल (remote ceiling fans) फीचर के साथ आते है ! चलिए इन Remote Ceiling Fans इसके बारे में विस्तार से जानते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleAtomberg Renesa Ceiling Fan
Atomberg remote ceiling fan अपने स्टायलिश अंदाज़ के लिए जाना जाता है । इस Ceiling Fan में स्लीक पैन मौजूद हैं जिसको BLDC टेक्नोलॉजी से बनाया गया हैं। ये सीलिंग फैन हाइस्ट स्पीड में तो चलता ही है साथ में सिर्फ 28 से 32 वाट बिजली की खपत करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही इसको इंवर्टर पर लम्बे समय तक चलाया जा सकता है ! Atomberg सीलिंग फैन में एल्यूमिनयम के ब्लेड मिलते है जो की जंगरोधी होते है ! इसके अलावा इसमें LED इंडीटेटर नहीं मौजूद है !
Crompton Energion Stylus Ceiling Fan
Crompton Energion Stylus यह सीलिंग फैन भी रिमोट कंट्रोल फीचर के साथ मिलता है। क्रॉप्टन अपने हाई स्टेंडर्ड के लिए फेमस है । जो कि 5 स्टार दमदार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है ! जो आपको गर्मी से तो राहत देता है साथी ही आपकी बिजली भी बचाता है ! इस फैन में ActivBLDC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ! इसके अलावा यह Remote Ceiling Fan एंटी डस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है ! जो 50 प्रतिशत धूल को अपनी ओर खींचता है जिससे की फैन को साफ़ करने में आसानी होती है !
Atomberg Efficio+ Ceiling Fan
एटमबर्ग का यह Efficio+ सीलिंग फैन ग्लॉसी मैटलिक फिनिश के साथ मिलता है, जिसका इस्तेमाल घर, दुकान और ऑफिस के लिए किया जा सकता है । इसकी खास बात यह है कि यह फैन फ्लक्चवैटिंग वोल्टेज में भी सामान स्पीड में चलता है। इस सीलिंग फैन बूस्ट, स्लीप, स्पीड कंट्रोल और टाइमर मोड जैसे फीचर्स से लैस है । यह फैन स्लीक डिजाइन के साथ मिलता है । इस फैन की कींमत अमेजन इंडिया पर 4150 रुपये है ! हालांकि ऑफर के चलते इसकी प्राइस ऊपर निचे हो सकती है !

Luminous Audie Smart Ceiling Fan
लूमिनस का यह फैन ,अगर आप क्वालिटी, टेक्नोलॉजी और स्टायल के साथ कंप्रोवाइज नहीं करना चाहते हैं तो Luminous Audie Smart सीलिंग फैन बेस्ट चॉइस ऑप्शन हो सकता है। इस फैन में वॉइस कंट्रोल फीचर मिलता है जिसको आप Alexa डिवाइस के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। इस फैन में खास बात यह की इस फैन को ऐप की मदत से भी कंट्रोल किया जा सकता है। किम्मत 3100 रुपये है जिसको फ्लिपकार्ट के जरिये ख़रीदा जा सकता है !
Havells Efficiencia Prime High Speed Ceiling Fan
यह फैन कम आवाज में हाई स्पीड में घूमता है ! कंपनी ने इसमें BLDC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है ! कंपनी ने दवा किया है कि यह फैन हाई स्पीड परफॉरमेंस के दौरान 53 प्रतिशत तक का कम पावर कंज्यूम करता है ! इंवर्टर पर इस फैन को लम्बे समय तक चलाया जा सकता है ! इस फैन की कींमत 4239 रुपये है ! इस फैन को आप जियोमार्ट से खरीद सकते है !
Orient Electric Aeroslim Ceiling Fan
ओरिएंट का यह फैन एक IoT-इनेबल स्मार्ट फैन है ! इस फैन को Orient Smart App और Google Assistant जैसे की Alexa से आसानीसे किया जा सकता है ! इसके अलावा इस फैन को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है ! इसमें ख़ास बात यह है कि इसको ऐप की मदत से शेड्यूल भी किया जा सकता है ! इस फैन में तीन मोड मौजूद है जिसमे टर्बो, ब्रीज और स्लीप मोड दिया गया है ! यह फैन 40 प्रतिशत तक एनर्जी सेव करने में माहिर है ! यह फैन 10,415 रुपये के आस पास आता है !
Crompton Silent Pro Enso ActivBLDC Ceiling Fan
लो लेवल नॉइस के साथ आने वाला यह फैन Crompton Silent Pro Enso ActivBLDC सीलिंग फैन एक जबरदस्त एयर कंफर्ट फैन है ! कंपनी का कहना है कि यह SilentPro ऑपरेशन के साथ मिलता है जो 52 dB नॉइस जनरेट करने में सक्षम है। यह फैन एक एनर्जी इफिएंट फैन है जो 90V से 300V की सप्लाई में भी आसानी से घूमते रहता है ! इस फैन की कींमत 6250 रुपये है जिसको फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते है
Superfan Super X1 Ceiling Fan
Superfan Super X1 Ceiling Fan यह फैन रिमोट कंट्रोल (remote ceiling fans) के साथ आता है ! यह फैन कम वोल्टेज में भी हाई स्पीड से चने में माहिर है ! यह सेंसर-लेस एग्रोनोमिक डिजाइन के साथ आता है !