Tata Punch VS Nissan Magnite: आज के इस समय में SUV क़ार की डिमांड दिनों दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है ! इसी सेगमेंट में बाजार में दो कार काफी डिमांडिंग है जिसमे टाटा की Tata Punch और निसान की Nissan Magnite शामिल है ! अक्सर ऐसा देखा जाता है की कार खरीदने से पहले बहुत कन्फ्यूज़न होते है कि कोनसी कार खरीदनी चाहिए और कोनसी नहीं ! इसी कन्फ्यूज़न को कम करफ्ने के लिए आज हम दोनों में कंपैरिजन करके बताने वाले है. चलिए जानते है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle
Nissan Magnite
Nissan Magnite पेट्रोल पर 100 PS तक की पावर देती है ! इसके अलावा यह कार 8 कलर ऑप्शन के साथ आती है । Nissan Magnite कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है। साथ ही Nissan Magnite में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है। इस 5 सीटर कार में 1-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है !
यह यह भी देखें: बैचलर्स और PG में रहने वालो के लिए, ये है सबसे सस्ते छुटकू फ्रिज
9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है
कंपनी के दावे के अनुसार इस धांसू कार में 19 kmpl माइलेज मिलती है ! इसके अलावा इस कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है !
अगर Nissan Magnite की सेफ्टी की बाते करे तो इसमें एयरबैग और 360 डिग्री का कैमरा मिलता है ! इस कार के टॉप मॉडल की शुरुआती कीमंत 10.94 लाख रुपये एक्स शोरूम है ! साथ ही कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है !
Tata Punch
Tata Punch कार 366 लीटर के बड़े बूट स्पेस साथ मिलती है ! इसके अलावा Tata Punch में 115 Nm का पीक टॉर्क मौजूद है जो की इस कार को हाई स्पीड कार बनाती है ! Tata Punch में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है ! साथ ही इस कार में सिंगल पैनरूफ का एडवांस फीचर दिया गया है ! इसके अलावा यह कार सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आती है ! जो की 26.99 km/kg तक का माइलेज देती है !
यह भी देखें: क्या नौकरी छोड़ने पर Salary Account बंद हो जाता है?
Tata Punch में मिलता है 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस
इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है । जिसमे पंच मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन शामिल है । इस कार के पेट्रोल वर्जन में 20.09 kmpl की माइलेज मिलती है ! इसके अलावा यह कार 88 PS की पावर देने में सक्षम है ! Tata Punch में 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है !
Tata Punch का सीएनजी वर्जन 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होता है । सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम मौजूद हैं।