Royal Enfield Hunter 450:रॉयल एनफील्ड की ख़ास बात ये है कि यह अलग अलग सेगमेंट में दमदार बाइक लाते रहता है ! बता दे अब कंपनी Hunter 450 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है ! कहा जा रहा है कि Royal Enfield Hunter 450 पहले से ही मौजूद हंटर 350 से आगे निकलने वाली है ! Royal Enfield Hunter 450 की लॉन्चिंग का बाइक लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है ! आइये जानते है Royal Enfield Hunter 450 के बार में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggle
मिलेगा लिक्विड कूल धाकड़ इंजन
सोशल मीडिया पर Royal Enfield Hunter 450 की कुछ छवियाँ बहुत बार वायरल हो चुकी है ! जिसके चलते अनुमान है कि इस नयी Royal Enfield Hunter 450 बाइक में लिक्विड कूल इंजन मिल सकता है ! इसके अलावा इस नयी बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph होगी ! ये नई Royal Enfield Hunter 450 महज 15 सेकंड 100 की रफ्तार पकड़ लेती है ! हम इसके कींमत की बात करें तो यह बाइक भारत में 2.6 लाख रुपये एक्स शोरूम की कींमत पर मिलेगी ! हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और पावर ट्रेन का खुलासा नहीं लिया है !
Royal Enfield Hunter 450 बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मौजूद है
जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस स्टाइलिश बाइक को दिसंबर 2023 तक पेश करने की उम्मीद की जा रही है! रिपोट्स के मुताबिक Royal Enfield Hunter 450 में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे ! इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले भी मिलगा। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर मौजूद रहेंगे ! Royal Enfield Hunter 450 बाइक में डिस्क ब्रेक और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलने वाले है !
बाइक में मिलेंगे फोर्क क्लैंप माउंटेड हेडलाइट
Royal Enfield Hunter 450 में फोर्क क्लैंप माउंटेड हेडलाइट मिलते है इसके अलावा इसमें सिंगल पीस सीट भी मिलने वाली है ! साथ ही इसमें सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 40 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है !
स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से होगी लैस
Royal Enfield Hunter 450 में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा वही इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक मिलने वाले है. जिससे यह और स्टाइलिश लुक में नज़र आएगी ! आपके जानकारी के लिए बता दे पहले से ही मौजूद Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349.34 cc का इंजन मिलता है जो की 20.2 bhp पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ! Royal Enfield Hunter 350 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है ! इसके अलावा Hunter 350 कुल वजन 177 kg का है ! Royal Enfield Hunter 350 की शुरूआती कींमत 1,49,900 लाख रुपये एक्स शोरूम है ! फिलहाल यह बाइक 3 वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ के आती है !