Shree anna yojana 2023
इस लेख में हम चर्चा करेंगे श्री अन्न योजना क्या है? इस योजना के बारे में जानने से पहले हम ये जानेंगे की “श्री अन्न ” होता क्या है ? हमारे देश में मोटे अनाज को ही विश्वमित्र अन्न या श्री अन्न कहा जाता हैं ! इसके तहत 8 प्रकार के अनाजों को रखा गया है जैसे की बाजरा, ज्वार, रागी, सांवा, कंगनी, कोदो, कुटकी और चीना। अगर इनके बारे में बात की जाए तो ये अन्न स्वस्थ के लिए काफी लाभदायक होते हैं ! जो की ग्लूटेन में फ्री होते हैं !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleश्री अन्न योजना के बारे में:
आइये जानते हैं श्री अन्न योजना के बारे में ! 1 फरवरी 2023 को जारी 2024 -2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्री अन्न योजना की घोषणा की जिसके तहत मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए 2200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया हैं !
श्री अन्न योजना का उद्देश्य:
श्री अन्न योजना के उद्देश्य निम्नलिखित है !
1. लोगो को पोषक तत्व (nutrition) से युक्त अनाज मुहैय्या करना !
2 आदिवासी एवं सूखाग्रस्त इलाको के लोगो को कुपोषण (malnutrition) से मुक्ति दिलाना !
3 किसानो की आय को दोगुना करना
4 डाइबिटीज़ और ह्रदय रोगियों के लिए ग्लाईसीमिक अनाज उपलब्ध कराना !
5. दुनिया में श्री अन्न ग्लोबल लीडर बनाना
यह भी देखे: Aadhaar Card गुम हो जाए तो क्या करें? यहां देखें पूरी स्टेप्स
मोटे अनाजों के रिसर्च को बढ़ावा देना :
इस बजट में इंटरनेशनल मिलेटस इंस्टिट्यूट खोलने की भी घोषणा की गई है ! वर्त्तमान में मोटे अनाजों की चर्चा बहुत की जा रही है ! आइये जानते है कि इसके बारे में इतनी चर्चा क्यों की जा रही हैं !
1. श्री अन्न प्रतिरोधक क्षमता (immunity) को बढ़ाता हैं ! आये दिन आपने सुना ही होगा कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता को लेकर लोगो में हाहाकार मचा हुआ था ! मोटे अनाजों में प्रतिरोधक क्षमता कैपेसिटी बाहत अधिक होती हैं !
2. जलवायु परिवर्तन से ये अन्न जल्दी प्रभावित नहीं होते हैं ! जिस वजह से हम यह कह सकते हैं, कि अन्य किसानों का मित्र होता है ! इसके अलावा कम लागत और कम मेहनत में ही अच्छा उत्पादन करते हैं !
3. प्रोटीन, फाइबर और विभिन्न पोषक तत्वों से बरपुर होते है !
4. मिलेटस कोलेस्ट्रॉल और मोटापा काम करने में भी मददगार होते है !
श्री अन्न योजना के आर्थिक लाभ:
वर्तमान में मोटे अनाजों की मांग तेजी से बढ़ रही हैं जैसा की आपको पता होगा मोटे अनाजों की उपयोगिता देखकर पुरे विश्व में मोटे अनाजों की मांग तेजी से बढ़ रही हैं ! भारत इस दिशा में ग्लोबल लीडर बनने को पूरी तरह से तैयार हैं ! भारत अभी बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है ! पूरी मोटे अनाजों की कुल पैदावार का 41 प्रतिशत हिस्सा अकेले भारत में उगाया जाता है ! फ़िलहाल मोटे अनाज निर्यात में भारत दुनिया के 5 वे स्थान पर आता हैं ! अगर इस योजना में हम ग्लोबल लीडर बनके निकलते है तो इस योजना का आर्थिक लाभ जरूर मिलेगा !
यह भी देखें: इन 5 टिप्स के मदत से बचाएं बिजली का बिल
श्री अन्न योजना के लिए पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल रहवासी होना जरुरी है।
इस योजना के तहत केवल किसान बंधुओ को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, इच्छुक आवेदक को तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्ही किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जो किसान मोटे अनाज उगाते है ।
आवश्यक दस्तावेज:
- कृषि भूमि के दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें:
फिलहाल इस योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है, इस योजना के तहत अभी सरकार द्वारा आरंभ नहीं किया गया है और ना ही इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा श्री अन्न योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी जानकारी को देती है तो इस लेख में सूचना प्रदान करेंगे !
यह भी देखे: लाडली लक्ष्मी योजना 2023 ! आवेदन करने के लिए यहाँ देखे !
यह भी देखे: आम की कींमत 3 लाख प्रति किलो ? यह भारतीय किसान अपने बगीचे में उगाता है दुनिया का सबसे महंगा आम