tap water heater :बदलते मौसम के कारण सर्दी महसूस होने लगती है ! वही सर्दियों क मौसम शुरू हो चूका है ! अक्सर इन सर्दियों के मौसम में सुबह ठन्डे पानी से नहाना एक मुश्किल भरा काम होता है ! हालंकि कुछ लोगो के घर में गीजर या वाटर हीटर लगा हुआ होता है ! जो की पानी को गर्म करने में बहुत ज्यादा समय लेते है ! लेकिन क्या बात हो अगर नल खोलते ही उबलता हुआ पानी निकल आये ! जी हाँ अब बाजारों में बहुत से ऐसे टैप वाटर हीटर मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप गर्म का मजा उठा सकते है ! चलिए जानते है Tap Water Heater के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleTap Water Heater
आपको बता दे Tap Water Heater एक ऐसा ट्रेंडिग प्रोडक्ट है, जो की बहुत ही कम कींमत में मिलता है, जिसको आप आसानी से खरीद सकते है ! इतना ही नहीं यह प्रोडक्ट सस्ता होने के साथ- साथ Tap Water Heater को इंस्टाल भी आसानी से किया जा सकता है ! अगर आपका भी बजट 10 से 15 हजार रुपये तक का है, तो यह या आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ! क्योंकि आप इसकी कींमत जानकर विश्वास नहीं करेंगे चलिए विस्तार से जानते है !
Tap Water Heater गीजर की तरह करता है काम
Tap Water Heater एक गीजर के तरह ही काम करता है, जो बस कुछ ही मिनटों में पानी उबाल देता है ! Tap Water Heater की खासियत यह है कि इसको सीधे आपके घर के नल में फिट किया जा सकता है ! जब नल से पानी निकलता है तो यह अपने आप ही गर्म पानी को आप तक पहुँचता है ! जिस का आप तुरंत आप इस्तेमाल में ला सकते है ! अब बहुत से लोगो के मन में एक सवाल उठ रहा होगा क़ि इसका इस्तेमाल करने से बिजली की खपत बढ़ जाएगी ! लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है ! क्योंकि Tap Water Heater घंटो तक गीजर की तरह नहीं चलता है ! Tap Water Heater को बॉडी को शॉक प्रूफ के साथ बनाई गयी है ! जिसमे आपको एक डिस्प्ले मिलता है !
कितनी है इसकी कींमत ?
Zelvi Instant Electric Water Heater इस प्रोडक्ट को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है ! जिसकी कींमत इस समय पर 1,199 रुपये है ! इसके अलावा कंपनी इस प्रोडक्ट पर 40% तक की भी छूट भी दे रही है ! Zelvi Instant Electric Water Heater इसकी बॉडी प्लास्टिक मटीरियल के साथ आती है ! या एक बेहतरीन वाटर हीटर टैप है, जिसमे पानी को तेजी से गर्म किया ज सकता है ! यह एक काम साइज वाला एक दमदार प्रोडक्ट है !