ठंड में गीजर की जगह Instant Tap Heater का करें इस्तेमाल ! नल खोलते ही उबाल देगा पानी !

tap water heater

tap water heater :बदलते मौसम के कारण सर्दी महसूस होने लगती है ! वही सर्दियों क मौसम शुरू हो चूका है ! अक्सर इन सर्दियों के मौसम में सुबह ठन्डे पानी से नहाना एक मुश्किल भरा काम होता है ! हालंकि कुछ लोगो के घर में गीजर या वाटर हीटर लगा हुआ होता है ! जो की पानी को गर्म करने में बहुत ज्यादा समय लेते है ! लेकिन क्या बात हो अगर नल खोलते ही उबलता हुआ पानी निकल आये ! जी हाँ अब बाजारों में बहुत से ऐसे टैप वाटर हीटर मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप गर्म का मजा उठा सकते है ! चलिए जानते है Tap Water Heater के बारे में !

Tap Water Heater


आपको बता दे Tap Water Heater एक ऐसा ट्रेंडिग प्रोडक्ट है, जो की बहुत ही कम कींमत में मिलता है, जिसको आप आसानी से खरीद सकते है ! इतना ही नहीं यह प्रोडक्ट सस्ता होने के साथ- साथ Tap Water Heater को इंस्टाल भी आसानी से किया जा सकता है ! अगर आपका भी बजट 10 से 15 हजार रुपये तक का है, तो यह या आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ! क्योंकि आप इसकी कींमत जानकर विश्वास नहीं करेंगे चलिए विस्तार से जानते है !

 

Tap Water Heater गीजर की तरह करता है काम

Tap Water Heater एक गीजर के तरह ही काम करता है, जो बस कुछ ही मिनटों में पानी उबाल देता है ! Tap Water Heater की खासियत यह है कि इसको सीधे आपके घर के नल में फिट किया जा सकता है ! जब नल से पानी निकलता है तो यह अपने आप ही गर्म पानी को आप तक पहुँचता है ! जिस का आप तुरंत आप इस्तेमाल में ला सकते है ! अब बहुत से लोगो के मन में एक सवाल उठ रहा होगा क़ि इसका इस्तेमाल करने से बिजली की खपत बढ़ जाएगी ! लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है ! क्योंकि Tap Water Heater घंटो तक गीजर की तरह नहीं चलता है ! Tap Water Heater को बॉडी को शॉक प्रूफ के साथ बनाई गयी है ! जिसमे आपको एक डिस्प्ले मिलता है !



कितनी है इसकी कींमत ?

 

Zelvi Instant Electric Water Heater इस प्रोडक्ट को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है ! जिसकी कींमत इस समय पर 1,199 रुपये है ! इसके अलावा कंपनी इस प्रोडक्ट पर 40% तक की भी छूट भी दे रही है ! Zelvi Instant Electric Water Heater इसकी बॉडी प्लास्टिक मटीरियल के साथ आती है ! या एक बेहतरीन वाटर हीटर टैप है, जिसमे पानी को तेजी से गर्म किया ज सकता है ! यह एक काम साइज वाला एक दमदार प्रोडक्ट है !