tulsi vastu: ज्योतिषशास्त्र में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता हैं । घर में तुलसी का पौधा होना माँ लक्ष्मी के निवास का प्रतीक होता है। बता दें, तुलसी कुछ भविष्यवाणी में होने वाली घटनाओं के सूचक हो सकती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स आज हमें बताएंगे कि, तुलसी के पौधे का काला पड़ना किस बात का संकेत है और इसके बचने के लिए उपाय करने चाहिए।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleतुलसी के काले पड़ने से क्या होता है?
अगर तुलसी का पौधा या तुलसी की पत्तियां अचानक हरि-भरी से सीधे काली पड़ जाएं, तो यह घर में नकारात्मकता का संकेत हैं । इसका अर्थ है कि, घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ी है और सकारात्मक ऊर्जा कम हो गई है। नियमित रूप से घर में पूजा करना इसका एकमात्र उपाय है। इससे घर में नकारात्मकता कम होगी और सकारात्मक ऊर्जा फैलेगी।
तुलसी पौधे के अचानक काले पड़ने का एक कारण वास्तु दोष हो सकता है। तुलसी को गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे वह काली पड़ने लगती है।
तुलसी के पौधे को वास्तु अनुसार पूर्व दिशा में रखकर हर दिन तुलसी की पूजा करें। साथ ही तुलसी को जल दें और तुलसी दल का भोग में प्रयोग करें।
तुलसी के पौधे का काला होना भी एक संकेत है कि, तुलसी माता ने आपके घर-परिवार पर आने वाली एक समस्या को अपने ऊपर ले लिया है और वह समस्या अब खत्म हो गई है। साथ ही,जब कोई मुसीबत आती है, तब तुलसी सूख जाती है। जब जड़ सूख जाए तो हर बार नई तुलसी लगाएं और पुरानी जड़ को जलाएं।
Disclaimer
यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि, Good Reader Hub किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें ।