vastu tips: घर पर चप्पल या जूते उल्टे होने पर हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा हमें टोकते हैं और सीधा करने को कहते हैं। हर कोई उल्टी चप्पल देखकर परेशान होता है, लेकिन कोई नहीं जानता कि, चप्पल या जूते उल्टे क्यों नहीं रखने चाहिए। हम आपको इसकी वजह बताते हैं, जिसे जानकर आप आज से हीं उल्टी चप्पल रखना बंद कर देंगे। चलिए जानते है इसके बारे में…
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleउलटी चप्पल रखने से क्या होता हैं ?
ऐसा कहा जाता है कि, अगर आपको कोई उल्टा जूता या चप्पल दिखे तो उसे तुरंत सीधा कर देना चहिए , वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएगी और धन की हानि होगी। इसके अलावा, घर में उत्साह कम हो जाता है और अशांति फैलती है। इसे सिर्फ लोग मानते हैं, लेकिन इसके पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है।
घर में धार्मिक मान्यताओं के कारण ही ये सब कहा गया था। लेकिन इसका एक और कारण यह है कि, चप्पल उल्टी रखने से आपका घर देखने में अच्छा नहीं लगता हैं । जिसके चलते सामने वाले को घर देखने वाले घर बुरा लगता है। इसलिए चप्पल-जूते सही जगह और सीधी तरफ रखने चाहिए।
घर में होती है कलह
माना जाता है कि, चप्पल उल्टी रखने से घर में कलह और लड़ाई होती है। बता दें, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
धन की हानि
यदि आपको कोई उल्टा जूता या चप्पल दिखे तो तुरंत उसे सीधा कर दें, वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएगी और आपका धन बर्बाद हो जाएगा। इसलिए हमारे पूर्वजों ने हमें ऐसा करने से रोकते है।
बीमारी का खतरा
माना जाता हैं कि, चप्पल या जूते उल्टे रख देने से घर में बीमारी होती है, इसलिए उन्हें सीधा कर दें।
निगेटिव एनर्जी
कहा जाता हैं कि, घर में उल्टा जूता या चप्पल रखने से नकारात्मक एनर्जी निकलती है। इससे घरवालों की सोच पर भी बुरा असर पड़ता है, घर में पॉजिटिविटी कम होती है और अशांति फैलती है।
शनि देव हो सकते हैं रुष्ट
माना जाता है कि घर में उल्टा चप्पल या जूता रखने से माहौल खराब होता है। शनिदेव को पैरों का कारक माना जाता है, इसलिए चप्पल सीधी रखें।
दिखने में लगता है बुरा
धार्मिक मान्यताओं का एक कारण यह भी है कि, चीजें सही जगह पर सही तरीके से रखी जानी चाहिए, क्योंकि यह सुंदर दिखता है। उल्टी चप्पल घर पर रखने से घर देखने में अच्छा नहीं लगेगा और आपका मन भी खराब हो जाएगा। इसलिए चप्पल-जूते सीधी तरफ और सही जगह रखें।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए हैं !यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Good Reader Hub इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले किसी संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें ।