Google Loan:अब गूगल दे रहा है लोन, किया बड़ा ऐलान !

Google loan

Google loan : गूगल ने भारत के छोटे व्यवसाइयों की मदद के लिए Google Pay ऐप पर sachet loan देने की घोषणा की हैं | Google का कहना है की भारत में छोटे से छोटे व्यापारियों को अक्सर loan की जरुरत पड़ती हैं . इस समस्या का समाधान करने के लिए Google ने पर Google Pay एप पर sachet loan उपलब्ध करने का ऐलान कर दिया हैं। जिससे कि छोटे व्यापारियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, गूगल ने कहा है कि कंपनी छोटे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को 15 हजार रूपये तक का लोन देगी। जिसको 111 रुपए जैसी आसान किस्तों से चुकाया जा सकेगा !

Google loan

ऑनलाइन-ऑफलाइन यूज कर पायेंगे लोन

Google Pay ने अपने व्यापारियों के लिए उनकी फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मदद की है. जिसमें कीe-pay letter की साझेदारी से एक क्रेडिट लाइन तैयार करने की योजना बनाई है। अब व्यापारी अपने स्टॉक और आपूर्ति खरीदने के लिए सभी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन वितरकों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा Google Pay ने ICICI बैंक के साथ मिलकर UPI पर क्रेडिट लाइन लॉन्च कर दी है ! इसके साथ ही एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी करके Google Pay पर loan का पोर्टफोलियो तैयार करके इसका विस्तार किया है ।

Google Pay हुआ हैं और अधिक सुरक्षित

टेक कंपनी Google ने दावा किया है कि, GPay ने अभी तक भारत में 12,000 करोड रुपए तक के घोटाले को रोका है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने 3,500 रुपए लोन देने वाले फर्जी एप्स को भी हटाया है। कंपनी ने कहा है कि, गूगल अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और शक्तिशाली बन गया है। वर्तमान के इस समय में बेहतरीन रियल टाइम कोड लेवल स्कैनिंग के साथ GPay मौजूद है Google Pay कंपनी ने कहा है कि Google Pay पर हमने यूजर की पसंदीदा भाषा में संदिग्ध लेनदेन के बारे में तुरंत ही अलर्ट कर दिया है ! जिससे होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके, यही वजह है कि पिछले साल गूगल ने 12000 करोड रुपए तक के स्कैम रोके है !

यह भी देखें: पुलिस या सेना में भर्ती होने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती

इसके अलावा, GPay के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने बताया की वह पिछले 12 महीनो से UPI करीब 167 लाख करोड़ रूपये तक का लेनदेन किया गया था ।
आगे अंबरीश केंघे ने बताया की, ‘Google Pay के जरिये अब तक आधे ऋण 30,000 रूपये से कम मासिक आय वाले उधारकर्ताओं वितरित कर दिए थे ! जिसमे से अधिकांश लोग टियर 2 शहरो से है या उससे आगे के है !

यह भी देखें: शादी के पहले ही इश्क लढ़ा बैठे थे David Warner की शानदार लव-स्टोरी

गूगल (Google Pay loan) फॉर इंडिया के 9वें संस्करण में अंबरीश केंघे और कंट्री प्रमुख संजय गुप्ता मौजूदगी में उन्होने कहा कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह योजना बना रहे हैं।