Atal Pension Yojana: सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, मजे में कटेगी जिंदगी

atal pension yojana

Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसों की बोझ को कम करने के लिए भारत सरकार की तरफ से अटल पेंशन ( Atal Pension Yojana ) योजना चलाई जा रही है ताकि बुढ़ापे में उनके पास कम से इतना पैसा जरूर हो जिससे उनका काम चल सके और किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। । अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana) इन्हीं स्कीम में से एक है । अगर आप भी महीने के ₹5000 पाना चाहते हैं तो हर महीने कितने रुपयों का निवेश करना होगा |आइये विस्तार से जानते हैं.

 atal pension yojana

atal pension yojana kya hai:अटल पेंशन योजना (APY) केंद्र सरकार की एक ऐसे योजना है। जिसमें आपको हर महीने पेंशन मिलती है जिससे आम आदमी अपनी जिंदगी आराम से काट सकता है !

 हर महीने मिलेंगे ₹5000 की पेंशन

atal pension yojana calculator: इस योजना के अंतर्गत  अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है हर महीने 42 रुपये जमा करता है उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलती है ! यदि आप 84 रुपए प्रति माह जमा करेंगे तो आपको ₹2000 और आप ₹210 प्रति माह जमा करेंगे तो आपको ₹5000 पेंशन मिलती है | इसके आलावा अगर किसी व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष की है और वह 1454 रुपए जमा करता है तो उस व्यक्ति को ₹5000 की पेंशन हर महीने मिलेगी | इसमें अलग – अलग आयु के लिए अलग-अलग राशि तय की गयी है ! अटल पेंशन योजना से आपकी जिंदगी आराम से कट सकती है |

 atal pension yojana

इस योजना (atal pension yojana details) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को इस की थी। यानी इस योजना को 8 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।अटल पेंशन योजना के तहत निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद मंथली ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की मंथली पेंशन मिलती है।

ये लोग उठा सकते Atal Pension Yojana का लाभ

 Atal Pension Yojana का लाभ (atal pension yojana benefits) अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हो तो आपकी उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए । इस योजना में कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरुरी है। कोई भी भारतीय इस योजना का लाभ उठा सकता है।

यह भी देखें: Aadhaar Card अपडेट ! आपको 14 सितंबर तक पूरा करना होगा ये काम, वरना लगेंगे पैसे…

अटल पेंशन योजना में अगर किसी व्यक्ति की उम्र 18 साल की है और वह हर महीने 42 रुपए जमा करता है तो उस व्यक्ति को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 1000 हजार रुपए तक की पेंशन मिलती है । जबकि 84 रुपए का निवेश करने पर ₹2000 इसके अलावा ₹200 जमा करने पर मंथली ₹5000 तक का पेंशन मिलेगा वहीं अगर 40 साल के व्यक्ति को ₹5000 की पेंशन पाने के लिए हर महीने 1454 रुपए जमा करने होंगे इसी तरह अलग-अलग उम्र के वर्ग के लिए अलग-अलग राशि को तय की गयी है।

अगर आवेदक को 60 से पहले ही मृत्‍यु हो जाये तो क्या करें

किसी बीमारी या दुर्घटना के चलते अगर यदि आवेदक उम्र 60 साल की पूरी होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो चिंता ना करें | आवेदक की निवेश की हुई राशि व्‍यर्थ नहीं जाती है !तो ऐसी हालत में वह रकम उसके जीवनसाथी को पूरे जीवन के लिए पेंशन का लाभ दिया जाएगा |यदि अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) आवेदक के जीवनसाथी की मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को एकमुश्त किश्त मिलेगी जो की लगभग 1.70 लाख से लेकर 8 लाख रुपए के हो सकती है |

यह भी देखे: ख़ुश ख़बर अब Vi यूजर्स Free में देख सकेंगे India Vs Pakistan का मैच, यहां देखें कैसे

Atal Pension Yojana में आवेदन करने के क्या जरुरी हैं ?

  • योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है
  • उस व्यक्ति की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • आधार से लिंक्ड बैंक खाता जरुरी है ।
  • लाभ उठाने के लिए एक ऐसा व्यक्ति जो पहले से इस योजना का लाभ न ले रहा हो।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा
  • इसके बाद ‘एपीवाई एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें
  • फिर आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करना करें
  • इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरना होगा और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी को वेरिफाई करना होगा।
  • फिर प्रीमियम एंब नॉमिनी की जानकारी भर दें !
  • आखिर में वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।